मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आम बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के आज लगातार चौथे दिन जारी रहने के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 50,614 अंक के रिकाॅर्ड स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105 अंक चढ़कर 14,895 अंक के पार बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 358.54 अंक बढ़कर 50,614.29 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 105.70 अंक चढ़कर 14,895.65 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.45 प्रतिशत बढ़कर 19,594.94 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत उछलकर 19,148.74 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में आज कुल 3128 कंपनियों में कारोबार हुआ इनमें 1,857 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,123 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 148 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 43.50 अंक की गिरावट के साथ 50212.25 अंक पर खुला और 50687.51 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद हालांकि मुनाफावसूली के कारण यह एक बार शुरुआती कारोबार के 49926.45 अंक तक लुढ़का, लेकिन लगातार जारी लिवाली की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 50255.75 अंक के मुकाबले 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50614.29 अंक पर पहुंच गया।
निफ्टी मामूली 0.90 अंक की गिरावट के साथ 14,789.05 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,913.70 अंक और न्यूनतम स्तर 14,714.75 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 105.70 अंक की बढ़त में 14,895.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष 22 लाल निशान में रहे।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें पॉवर में 2.56 प्रतिशत, एफएमसीजी में 2.26 प्रतिशत, मेटल में 1.98 प्रतिशत और बेंकेक में 1.61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। इसमें गिरावट में रहने वालों में टेलीकॉम में 0.63 तथा टेक में 0.41 प्रतिशत की गिरावट रही।
वैश्विक स्तर पर एशिया के सभी प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी, जिनमें जापान के निक्की में 1.06 प्रतिशत, हांगकांग के हैंगसैंग में 0.66 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.44 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। वहीं यूरोप के मुख्य सूचकांकों में तेजी रही जिनमें ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.13 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में 0.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में आईटीसी में 6.11 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक में 5.73 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.19, एलएंडटी में 0.05, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.83, मारुति में 0.69, कोटैक महिंद्रा बैंक में 3.21, सन फार्मास्यूटिकल्स में 0.33, एचडीएफसी में 0.15 प्रतिशत, महिंद्रा में 4.02, एनटीपीसी में 1.90, ओएनजीसी में 4.72, बजाजफाइनेंस में 1.96, आईसीआईसीआई में 0.84, बजाजफाइनेंस में 1.44, डॉरेड्डी में 0.32, एक्सिसबैंक में 1.42, हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही जबकि भारती एयरटेल में 1.39 प्रतिशत, टाइटन में 0.68 प्रतिशत, पावरग्रिड में 0.53, और इंडसइंड बैंक में 1.68, एचसीएलटेक में 0.18, बजाजऑटो में 0.44, टेकमहिंद्रा में 1.28, रिलायंस में 0.33, इंफोसिस में 0.50, एशियनपेंट में 2.08, नेस्लेइंडिया में 0.48 और टीसीएस में 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।