Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार में भूचाल सवा दो फ़ीसदी से अधिक लुढ़के प्रमुख सूचकांक - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में भूचाल सवा दो फ़ीसदी से अधिक लुढ़के प्रमुख सूचकांक

शेयर बाजार में भूचाल सवा दो फ़ीसदी से अधिक लुढ़के प्रमुख सूचकांक

0
शेयर बाजार में भूचाल सवा दो फ़ीसदी से अधिक लुढ़के प्रमुख सूचकांक
Sensex below 49 thousand mark in stock market
Sensex below 49 thousand mark in stock market
Sensex below 49 thousand mark in stock market

मुंबई। देश में एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने से फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाए जाने की आशंका में आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया, जिससे दोनों प्रमुख सूचकांकों में सवा दो फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नौ अंकों की मामूली गिरावट लेकर 50020.91अंक पर खुला, लेकिन देखते ही देखते यह करीब 15 सौ अंकों की गिरावट लेकर 48638 .62 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 50028.67 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने से यह 48638.62 अंक तक लुढ़क गया। अभी सेंसेक्स 2.37 प्रतिशत अर्थात 1188.05 अंक टूट कर 4884 1.78 अंक पर कारोबार कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर 14837.70 अंक पर खुला। खुलते ही यह 14849.85 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में 14479.30 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 323.10 अंक अर्थात 2.17 फ़ीसदी टूट कर 14544. 25 पर कारोबार कर रहा है।