Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex breaks 10-year-old record bounce by 2200 points in one day - Sabguru News
होम Business वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद सेंसेक्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 2200 अंकों का उछाल

वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद सेंसेक्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 2200 अंकों का उछाल

0
वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद सेंसेक्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 2200 अंकों का उछाल
Sensex soars 574 pts, Nifty reclaims 10300 as RBI lowers inflation forecast
Sensex breaks 10-year-old record after announcements of Finance Minister, bounce by 2200 points in one day
Sensex breaks 10-year-old record after announcements of Finance Minister, bounce by 2200 points in one day

मुंबई जैसे ही वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ऐलान किया कि घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दरों को घटाया जाएगा, शेयर बाजार में खुशी की लहर दौड़ गई। देखते देखते बाजार में रिकॉर्ड तेजी आ गई। सेंसेक्स में 10 साल बाद एक दिन में इतनी बड़ी उछाल पहली बार देखने को मिली। एक वक्त सेंसेक्स 2200 अंक ऊपर चढ़ गया। वहीं निफ्टी ने भी 550 प्वाइंट की जबरदस्त बढ़त ली। निफ्टी ने भी 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, “इनकम टैक्स एक्ट में 2019-20 से प्रभावी एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिससे 1 अक्टूबर, 2019 या इसके बाद बनी कोई भी नई घरेलू कंपनी मैन्युफैक्चरिंग में ताजा निवेश करती है तो उस पर 15 फीसदी का इनकम टैक्स लगेगा। पहले इस टैक्स की दर 25 फीसदी थी।”

उन्होंने आगे कहा कि ये छूट इतनी बड़ी है कि सरकार पर सालाना 1.45 लाख करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।बता दें कि कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए टैक्स छूट कम करने से कंपनियों के मुनाफे पर बड़ा असर होगा। इसीलिए शेयर बाजार में तेजी आई है