मुंबई। कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण और इस कारण राज्यों द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधों से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया और चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब ढाई महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गए।
देश में कोविड-19 के नए मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,68,912 नए मामले आये हैं। कई राज्यों ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नए सिरे से प्रतिबंध लगाए हैं। निवेशकों को डर है कि एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति बन सकती है।
शुरू से ही दबाव में रहा सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 1,707.94 अंक यानी 3.44 प्रतिशत लुढ़क कर 47,883.38 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 524.05 अंक यानी 3.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,310.80 अंक पर रहा। शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों को 8.69 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी।
यह दोनों प्रमुख सूचकांकों में इस साल 26 फरवरी के बाद सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। सेंसेक्स 29 जनवरी के बाद पहली बार 48 हजार अंक से नीचे बंद हुआ जबकि निफ्टी का यह एक फरवरी के बाद का निचला स्तर है।
कमजोर निवेश धारणा के कारण रुपया भी 32 पैसे लुढ़ककर 75.05 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो आठ महीने का निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों पर और अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 5.32 फीसदी टूटकर 19,656.75 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 4.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,557.01 अंक पर आ गया।
बाजार में बिकवाली इस कदर तेज रही कि सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों और निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 634.67 अंक टूटकर 48,956.65 अंक पर खुला और इसके बाद इसका ग्राफ तेजी से नीचे की ओर लुढ़का। बीच कारोबार में एक समय सूचकांक 47,693.44 अंक तक उतर गया था। अंत में गत दिवस के मुकाबले 3.44 प्रतिशत की गिरावट में 47,883.38 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 190.20 अंक लुढ़ककर 14,644.65 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,652.50 अंक रहा जबकि नीचे यह 14,248.70 अंक तक उतर गया था। अंत में 3.53 फीसदी टूटकर 14,310.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में डॉ. रेड्डीज लैब, सिप्ला, डिवीज लैबोरेट्रीज और ब्रिटानिया को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के शेयर टूट गए। टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 9.65 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक ने सबसे अधिक 8.60 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बजाज फाइनेंस का शेयर 7.39 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का 6.87 प्रतिशत, ओएनजीसी का 5.54 प्रतिशत, टाइटन का 5.24 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा का 5.05 प्रतिशत लुढ़क गया।
एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और एलएंडटी में चार से पाँच प्रतिशत के बीच गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज ऑटो के शेयर तीन से चार प्रतिशत के बीच टूटे। सेंसेक्स में हरे निशान में बंद होने वाली एक मात्र कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर 4.83 प्रतिशत चढ़ा।
बीएसई में कुल 3,161 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,477 के शेयर लाल निशान में और 510 के हरे निशान में रहे जबकि शेष 174 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
विदेशों में मिश्रित रुख रहा। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.09 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.86 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.77 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 प्रतिशत चढ़ा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.08 फीसदी की बढ़त में रहा।