Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के दबाव में सेंसेक्स 506 अंक और निफ्टी 169 अंक टूटा - Sabguru News
होम Business कोरोना के दबाव में सेंसेक्स 506 अंक और निफ्टी 169 अंक टूटा

कोरोना के दबाव में सेंसेक्स 506 अंक और निफ्टी 169 अंक टूटा

0
कोरोना के दबाव में सेंसेक्स 506 अंक और निफ्टी 169 अंक टूटा
Sensex plunges 660 points and Nifty 195 points in stock market
Sensex breaks 506 points and Nifty breaks 169 points under Corona pressure
Sensex breaks 506 points and Nifty breaks 169 points under Corona pressure

मुंबई। लॉकडाउन में नरमी दिये जाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद में शेयर बाजार रही तेजी पर बीते सप्ताह उस समय ब्रेक लग गया जब देश में काेरोना वायरस संक्रमण में तेजी से बढाेतरी होने लगी है।

समीक्षाधीन अवधि में बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 506.35 अंक अर्थात 1.48 प्रतिशत फिसलकर 33780.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.67प्रतिशत अर्थात 169.25 अंक गिरकर 9972.90 अंक पर रहा। इस अवधि में बीएसई का मिडकैप 0237 प्रतिशत बढ़कर 12600.15 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत उतरकर 11845.27 अंक पर रहा।

अगले सप्ताह भी बाजार पर दबाव दिख सकता है क्योंकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई राहत नहीं दिख रही है। लगातार संक्रमितों की संख्या में बढोतरी का रूख बना हुआ है और देश के दो प्रमुख शहर दिल्ली एवं मुंबई में यह खतरनाक रूप लेते जा रहा है।

विश्लेषकों का कहना है कि जिस तरह की स्थिति बन रही है और दिल्ली में जुलाई तक संक्रमितों की संख्या में बढ़कर 5 लाख के पार पहुंचने के अनुमान से स्थिति बेकाबू होने वाली है। ऐसी स्थिति में निवेशक बाजार में सतर्कता बरतने लगे हैं जिससे बाजार पर दबाव बनने लगा है।

सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.34 अंक बढ़कर 34370.24 अंक पर रहा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.30 अंक उठकर 10167.45 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत बढ़कर 12583.61 अंक पर और स्मॉलकैप 0.93 प्रतिशत चढ़कर 11965.37 अंक पर रहा।

सेंसेक्स मंगलवार को करीब 450 अंक चढ़ने के बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में अंतत: चार सौ अंक से अधिक की टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से दो दिन बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 33,956.69 अंक पर और निफ्टी 120.80 अंक अर्थात् 1.19 फीसदी की टूटकर 10,046.65 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 290.36 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,247.05 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.50 अंक अर्थात् 0.69 फीसदी चढ़कर 10,116.15 अंक पर बंद हुआ। गुरूवार को अमेरिकी अर्थव्यवस्था और कोरोना की चिंता में दुनिया भर के शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजारों में भी गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा निफ्टी दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रहे। सेंसेक्स 708.68 अंक यानी 2.07 सेंसेक्स 708.68 अंक यानी 2.07 प्रतिशत लुढ़ककर 33,538.37 अंक रिपीट 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 214.15 अंक अर्थात् 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 9,902 अंक पर आ गया जो दोनों का 01 जून के बाद का निचला स्तर है। तीन सप्ताह से अधिक समय बाद बाजार में इतनी बड़ी गिरावट देखी गयी है।

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी उतार-चढाव देखा गया। खुलते ही करीब 1,200 अंक लुढ़कने वाला बीएसई का सेंसेक्स आखिरी घंटे में हुई लिवाली के दम पर 242.52 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त में 33,780.89 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी शुरुआती गिरावट से उबरकर 70.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,972.90 अंक पर बंद हुआ।