Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार में सेंसेक्स 49 हजार के करीब - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में सेंसेक्स 49 हजार के करीब

शेयर बाजार में सेंसेक्स 49 हजार के करीब

0
शेयर बाजार में सेंसेक्स 49 हजार के करीब
Sensex close to 49 thousand in the stock market
Sensex close to 49 thousand in the stock market
Sensex close to 49 thousand in the stock market

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स 557.63 अंक यानी 1.15 प्रतिशत चढ़कर 48,944.14 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.05 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर 14,653.05 अंक पर पहुंच गया।

यह नौ अप्रैल के बाद का दोनों सूचकांकों का उच्चतम स्तर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही अन्य कंपनियों में भी लिवाली रही। देश में कोविड-19 संक्रमण के नये मामलों में कमी आने से निवेशकों ने राहत की सांस ली और घरेलू कंपनियों में विश्वास दिखाया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में महामारी के 3,23,144 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को यह आंकड़ा रिकॉर्ड 3.52 लाख पर पहुंच गया था।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,281.54 अंक पर और स्मॉलकैप 1.49 प्रतिशत चढ़कर 21,506.70 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर सवा तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। बजाज फाइनेंस में भी तीन फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में ढाई—ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर ढाई प्रतिशत के करीब चढ़े। मारुति सुजुकी में सवा प्रतिशत की गिरावट रही।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्की 0.46 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.07 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.04 प्रतिशत की मजबूती रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार के दौरान जर्मनी का डेक्स 0.33 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 फीसदी फिसल गया।

सेंसेक्स की शुरुआत 37.57 अंक की बढ़त के साथ 48,424.08 अंक पर हुई और पूरे दिन हरे निशान में रहा। शुरुआती कारोबार में ही 48,399.53 अंक के दिवस के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ लगातार उपर की चढ़ता गया। एक समय यह 49,009.26 अंक तक चढ़ गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.15 प्रतिशत उपर 48,944.14 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,119 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,951 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,004 के शेयर गिरावट में रहे जबकि शेष 164 कंपनियों के शेयर अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।

निफ्टी 8.80 अंक चढ़कर 14,493.80 अंक पर खुला। यह नीचे 14,484.85 अंक और उपर 14,667.55 अंक तक गया। अंत में 1.16 प्रतिशत की बढ़त में 14,653.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य आठ में गिरावट देखी गई जबकि श्री सीमेंट लिमिटेड का शेयर अंतत: अपरिवर्तित रहा।