Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex closed down 127 points - Sabguru News
होम Breaking सेंसेक्स 127 अंक टूटकर हुआ बंद

सेंसेक्स 127 अंक टूटकर हुआ बंद

0
सेंसेक्स 127 अंक टूटकर हुआ बंद
Sensex closed down 127 points
Sensex closed down 127 points

नई दिल्ली। बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र के साथ ही रिलांयस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में शुरुआती बढ़त खोता हुआ बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 126.72 अंक यानी 0.31 प्रतिशत टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 40,675.45 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,994.20 अंक पर आ गया। यह इसका भी 22 नवंबर के बाद का निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत की गिरावट में 14,826.52 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत टूटकर 13,408.92 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,674 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,603 लाल निशान में और 868 हरे निशान में रहे जबकि 203 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 50.46 अंक की तेजी के साथ 40,852.61 अंक पर खुला और आरंभ में ही 40,885.03 अंक पर पहुँच गया। इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली शुरू होने से सूचकांक 40,554.04 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 126.72 अंक नीचे 40,675.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष नौ के हरे निशान में बंद हुये।

निफ्टी 19.45 अंक की तेजी के साथ 12,067.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,068.60 अंक और निचला स्तर 11,956.40 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 54 अंक नीचे 11,994.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 11 के बढ़त में रहे।

अधिकतर एशियाई बाजार लाल निशान में बंद हुये। हांगकांग का हैंगसेंग 0.20 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.64 प्रतिशत की गिरावट में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72 फीसदी लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.74 फीसदी की बढ़त में रहा।

बीएसई के समूहों में धातु में सर्वाधिक 2.67 फीसदी की गिरावट रही। बुनियादी वस्तुओं का सूचकांक 1.94 प्रतिशत, दूरसंचार का 1.76, इंडस्ट्रियल्स का 1.53, पावर का 1.33, यूटिलिटीज का 1.24 और पूँजीगत वस्तुओं का 1.18 प्रतिशत लुढ़क गया। सबसे ज्यादा 1.36 प्रतिशत की तेजी रियलिटी में देखी गयी।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक के शेयर 7.10 प्रतिशत टूटे। टाटा स्टील में 5.07 प्रतिशत, वेदांता में 3.42, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.13, इंडसइंड बैंक में 1.99, टाटा मोटर्स में 1.77, एक्सिस बैंक में 1.50, एलएंडटी में 1.43, सनफार्मा में 1.39, पावर ग्रिड में 1.07, एचडीएफसी बैंक में 0.77, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.75, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक दोनों में 0.69, ओएनजीसी में 0.59, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.47, आईसीआईसीआई बैंक में 0.36, आईटीसी में 0.35, टेक महिंद्रा में 0.23, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.13 और एशियन पेंट्स में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।
मुनाफा कमाने वालों में बजाज ऑटो के शेयर 3.20 प्रतिशत चढ़े। टीसीएस के 1.46 फीसदी, कोटक महिंद्रा के 0.82, इंफोसिस के 0.79, हीरो मोटोकॉर्प के 0.63, एचडीएफसी बैंक के 0.60, बजाज फाइनेंस के 0.45, भारती एयरटेल के 0.09 और मारुति सुजुकी के 0.06 प्रतिशत की तेजी में रहे।