Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex closed down 141 points and Nifty fell 48 points - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स 141 अंक और निफ्टी 48 अंक टूटकर बंद हुआ

सेंसेक्स 141 अंक और निफ्टी 48 अंक टूटकर बंद हुआ

0
सेंसेक्स 141 अंक और निफ्टी 48 अंक टूटकर बंद हुआ
Sensex up 233 points in early trade
Sensex closed down 141 points and Nifty fell 48 points
Sensex closed down 141 points and Nifty fell 48 points

मुंबई वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में शिथिलता आने की आशंका में लगातार छठे दिन शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 141.33 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 48.35 अंक टूटकर बंद हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 37853.80 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर शुरूआत में ही 37919.47 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान आर्थिक गतिविधियों में शिथिलता आने के रिजर्व बैंक के अनुमान का दबाव फिर से दिखने लगा और बिकवाली शुरू हो गयी जिससे य 37480.53 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 37673.31 अंक की तुलना में 0.38 फीसदी अर्थात 141.33 अंक टूटकर 37531.98 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 22 अंकों की बढ़त लेकर 11196.20 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 11233.85 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसी दौरान बिकवाली होने से यह 11112.65 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह गत दिवस के 11174.75 अंक की तुलना में 0.43 प्रतिशत अर्थात 48.35 अंक गिरकर 11126.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 17 हरे निशान में और 32 लाल निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में सिर्फ सीडी समूह 1.06 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें हेल्थकेयर में सबसे अधिक 2.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2751 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1656 लाल निशान में और 868 हरे निशान में रहे जबकि 227 में कोई बदलाव नहीं हुआ।