मुंबई। अमरीका में ब्याज दर के लंबे समय तक कम रहने की उम्मीद से विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स सार्वकालिक 58515.85 उच्चतम स्तर को छूने के बाद 58296.91 अंक पर रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.96 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर नये शिखर 58296.91 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 54.20 अंक बढ़कर रिकॉर्ड 17377.80 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 43.73 अंक की बढ़त लेकर 24,425.92 अंक और स्मॉल कैप 161.35 अंक उछलकर 27,466.66 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3495 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1691 बढ़त पर जबकि 1627 गिरावट पर रहे। हालांकि इस दौरान 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के सात समूह में जहां गिरावट रही वहीं 11 समूहों के शेयरों के भाव चढ़े। इस दौरान रियल्टी समूह के शेयरों ने सबसे अधिक 2.97 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी 1.48 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.43, टेक 1.25, ऊर्जा 0.78, सीडीजीएस 0.68, ऑटो 0.53, बेसिक मैटेरियल्स 0.43, उद्योग 0.32, कैपिटल गुड्स 0.26, धातु 0.24 और हेल्थकेयर के शेयर 0.02 प्रतिशत चढ़े।
वैश्विक स्तर पर सऊदी अरब के कच्चे तेल के दाम में कटौती करने से निवेशकों का रुख शेयर बाजार की ओर बढ़ा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.59 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.58 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.83 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.01 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.12 प्रतिशत उछल गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 281.67 अंक की तेजी के साथ 58411.62 अंक पर खुला और जारी लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद ही 58515.85 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, ऊंचे भाव पर हुई बिकवाली के दबाव में यह दोपहर तक 58200.29 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में पिछले दिवस के 58129.95 अंक की तुलना में 0.29 प्रतिशत चढ़कर 58296.91 अंक पर पहुंच गया।
निफ्टी की शुरुआत भी तेज रही और यह 75.75 अंक बढ़कर 17,399.35 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह अबतक के उच्चतम 17429.55 अंक पर पहुंचा। बिकवाली के दबाव में यह दोपहर तक 17,345.55 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में पिछले सत्र के 17,323.60 अंक के मुकाबले 0.31 प्रतिशत चढ़कर 17,377.80 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एचसीएल टेक 2.17 प्रतिशत, इंफोसिस 1.75, रिलायंस 1.52, टेक महिंद्रा 0.93, बजाज ऑटो 0.74, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.61, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.57, एलटी 0.50, एक्सिस बैंक 0.35, अल्ट्रा सिमको 0.27, एचडीएफसी 0.26 और टीसीएस 0.25 प्रतिशत शामिल रहीं।
नुकसान उठाने वाली कंपनियों में इंडसइंड बैंक 1.13 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.86, पावर ग्रिड 0.71, सन फार्मा 0.62, एशियन पेंट 0.61, टाइटन 0.58, आईटीसी 0.57, एचडीएफसी बैंक 0.56 और एनटीपीसी 0.51 शामिल रहीं। इनके अलावा अन्य कंपनियों के शेयर 0.02 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत तक गिरे।