Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 25 अंक नीचे - Sabguru News
होम Business शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 25 अंक नीचे

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 25 अंक नीचे

0
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 25 अंक नीचे
Sensex closes 25 points lower to 33819, nifty at 10382 level
Sensex closes 25 points lower to 33819, nifty at 10382 level
Sensex closes 25 points lower to 33819, nifty at 10382 level

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 25.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,819.50 पर और निफ्टी 14.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,382.70 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.77 अंकों की गिरावट के साथ 33,817.09 पर खुला और 25.36 अंकों या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 33,819.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,868.74 के ऊपरी और 33,691.42 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (3.32 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.16 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.83 फीसदी), एमएंडएम (1.76 फीसदी) और कोटक बैंक (1.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – डॉ. रेड्डी (2.19 फीसदी), ओएनजीसी (2.05 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.88 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.59 फीसदी) और मारुति (1.47 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 89.32 अंकों की गिरावट के साथ 16,322.14 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.41 अंकों की गिरावट के साथ 17,723.73 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 43.1 अंकों की गिरावट के साथ 10,354.35 पर खुला और 14.75 अंकों या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10,382.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,397.55 के ऊपरी और 10,340.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें रियल्टी (0.70 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.59 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.37 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) और बैंकिंग (0.13 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – तेल और गैस (1.46 फीसदी), बिजली (1.11 फीसदी), ऊर्जा (0.98 फीसदी), दूरसंचार (0.95 फीसदी) और वाहन (0.90 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,010 शेयरों में तेजी और 1,714 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।