मुंबई। विश्व बैंक की दुनिया भर में फिर से मंदी आने की चेतावनी के बाद वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में हुई बिकवाली का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिखा जहां शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से भूचाल आ गया और सेंसेक्स करीब 1100 अंक और निफ्टी लगभग 350 अंक टूट गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1093.22 अंकों की गिरावट लेकर 58840.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 346.55 अंक लुढ़ककर 17530.85 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों पर अधिक दबाव दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 2.85 प्रतिशत उतरकर 25558.21 अंक पर और स्मॉलकैप 2.38 प्रतिशत गिरकर 29199.39 अंक पर आ गया।
बीएसई में शामिल सभी समूह लाल निशान में रहे जिसमें रियल्टी में सबसे अधिक 3.53 प्रतिशत, आईटी 3.37 प्रतिशत, टेक 3.03 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 3.05 प्रतिशत, ऑटो 2.67 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.30 प्रतिशत, धातु 1.99 प्रतिशत और एनर्जी 2.41 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
बीएसई में कुल मिलाकर 3610 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 2532 को नुकसान उठाना पड़ा जबकि मात्र 972 कंपनियां लाभ में रही। 106 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
विश्व बैंक ने कल कहा था कि दुनिया की तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं अमरीका, चीन और यूरोपीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे जा रही है और इसके कारण अगले वर्ष वैश्विक स्तर पर फिर से मंदी आने की आशंका है। उधर बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के फिर से ऑनलाइन के स्थान पर दुकानों में जाकर खरीदी करने की चलन में तेजी आने से ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों पर भी विपरीत असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। वैश्विक बाजार पर इन कारकों का असर दिखा है जिसके कारण कल अमरीकी बाजार गिरावट लेकर बंद हुए थे और आज भी लाल निशान में ही खुले हैं।
वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई के 0.09 प्रतिशत की मामूली तेजी के रहने के अलावा सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहा। इसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 2.30 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.11 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.56 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.89 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
घरेलू स्तर पर बीएसई का सेंसेक्स 349 अंकों की गिरावट लेकर 59585.72 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 59720.56 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली का दबाव कारोबार बंद होने तक बना रहा है और यह 58687.17 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 59934.01 अंक की तुलना में 1.82 प्रतिशत अर्थात 1093.22 अंक गिरकर 58840.79 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इंड्सइंड बैंक 2.63 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी 29 कंपनियां गिरावट में रही। एनएसई का निफ्टी 81 अंकों की गिरावट लेकर 17796.80 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 17820.05 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली के कारण यह 17497.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 17877.40 अंक की तुलना में 1.94 प्रतिशत अर्थात 346.55 अंक गिरकर 17530.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से मात्र दो कंपनियां की हरे निशान में रही जबकि 48 को नुकसान उठाना पड़ा।