Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex crashes 363 points as us-china trade talks derail, Nifty snaps 114 points-सेंसेक्स 363 अंक टूटा, निफ्टी 114 अंक फिसला - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स 363 अंक टूटा, निफ्टी 114 अंक फिसला

सेंसेक्स 363 अंक टूटा, निफ्टी 114 अंक फिसला

0
सेंसेक्स 363 अंक टूटा, निफ्टी 114 अंक फिसला

मुंबई। चीन से व्यापार समझौते को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रत्याशित रुख से सोमवार को एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362.92 अंक की गिरावट में 38,600.34 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंक लुढ़ककर 11,598.25 अंक पर बंद हुआ।

ट्रंप के चीन के आयात पर इसी सप्ताह से टैरिफ शुल्क लगाए जाने के ट्वीट के बाद से अमरीकी और चीन के शेयर बाजारों के साथ दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया।

विदेशी बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट फरवरी 2016 के बाद पहली बार एक दिन में इतनी तेजी से लुढ़का है। शंघाई कंपोजिट 5.58 प्रतिशत फिसल गया।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 2.90, जापान का निक्की 0.22 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.74 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 2.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40 प्रतिशत की तेजी में रहा।

ट्रंप ने रविवार को ट्वीट करते हुए धमकी दी कि वे आगामी शुक्रवार से चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर टैरिफ शुल्क बकर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत कर देंगे। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब चीन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को व्यापार समझौते को लेकर बुधवार को वाशिंगटन पहुंचने वाला था।

अप्रेल में सेवा क्षेत्र की सुस्त पडी रफ्तार का असर भी सेंसेक्स पर रहा। सेंसेक्स आज गिरावट के साथ 38,719.33 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर पर भी रहा। पूरे दिन शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही।

यह 38,509.79 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.93 प्रतिशत की गिरावट में 38,600.34 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से मात्र पांच कंपनियां हरे निशान में जगह बना पाई। सेंसेक्स की 24 कंपनियां लाल निशान में रहीं और पावर ग्रिड के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी भी गिरावट के साथ 11,605.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,632.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,571.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.97 प्रतिशत की गिरावट में 11,598.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियां गिरावट में आठ तेजी में रहीं जबकि तीन कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझाेली कंपनियाें पर भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.79 प्रतिशत यानी 116.99 अंक की गिरावट में 14,666.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत यानी 124.12 अंक की गिरावट में 14,424.03 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,665 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,590 में गिरावट और 874 में तेजी रही जबकि 201 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।