मुंबई। सोमवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड 40,931.71 अंक पर बंद हुआ, लेकिन मंगलवार को इसने 41 हजार अंक के जादुई आंकड़े को पार कर लिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 41,100 के पार निकल गया और 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। वहीं 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12,118 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिका और चीन के बीच ‘ट्रेड वॉर’ (Trade War) को लेकर सहमति की खबरों के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में रौनक लौट आई है। इन्हीं संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market Live) पर भी देखने को मिल रहा है। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है।
बता दें, शुरुआती कारोबार में यस बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर में तेजी दर्ज की गई। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले में एयरटेल, पावरग्रिड, एलएंडटी और टीसीएस शामिल हैं l