मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ आज 268.95 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 38,140.47 अंक पर पहुँच गया।
सेंसेक्स 05 मार्च के बाद पहली बार 38 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.85 अंक की तेजी के साथ 11,215.45 अंक पर रहा।
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही यह हरे निशान में लौट आया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इसके साथ यूरोपीय बाजारों की तेजी से भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक की बाजार की बढ़त में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सेंसेक्स में स्टेट बैंक का शेयर सवा तीन फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब तीन फीसदी तथा टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर दो फीसदी से अधिक लुढ़क गये। एक्सिस बैंक में करीब चार प्रतिशत की गिरावट रही। आईटी, टेक और दूरसंचार समूहों में गिरावट रही।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,783.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत चढ़कर 12,996.12 अंक पर बंद हुआ।
एशिया में जापान का निक्की 0.58 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.56 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.82 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.54 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 56.60 अंक की मजबूती के साथ 37,814.92 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 37,738.59 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद यह हरे निशान में लौट आया। बीच कारोबार में 38,225.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.71 प्रतिशत ऊपर 38,140.47 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,812 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,453 में लिवाली और 1,205 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 154 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।
निफ्टी 2.40 अंक की तेजी के साथ 11,135 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,239.80 अंक तक और नीचे 11,103.15 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 11,215.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 के शेयरों में लिवाली और अन्य 12 में बिकवाली का जोर रहा जबकि भारती इंफ्राटेल का शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ।
सेंसेक्स के समूहों में आईटी, टेक और दूरसंचार को छोड़कर अन्य में तेजी रही। ऊर्जा समूह का सूचकांक सर्वाधिक 2.36 फीसदी चढ़ा। स्वास्थ्य समूह में 1.65 प्रतिशत, रियलिटली में 1.55, ऑटो में 1.35, तेल एवं गैस में 1.31, सीडीजीएंडएस में 1.17 और बैंकिंग में 1.06 प्रतिशत की बढ़त रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.28 प्रतिशत चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक में 2.94 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.82, टेक महिंद्रा में 2.28, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.14, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.14, आईटीसी में 2.09, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.97, बजाज ऑटो में 1.89, एशियन पेंट्स में 1.76, बजाज फाइनेंस में 1.41, पावरग्रिड में 1.28 और टाइटन में 1.16 प्रतिशत की तेजी रही।
मारुति सुजुकी का शेयर 0.95 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया का 0.78, बजाज फिनसर्व का 0.64, टाटा स्टील का 0.54, सनफार्मा का 0.39, एचडीएफसी बैंक का 0.38, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 0.32, एनटीपीसी का 0.28 और इंडसइंड बैंक का 0.10 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।
एक्सिस बैंक में सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत की गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 1.57 फीसदी, इंफोसिस का 1.15, टीसीएस का 0.88, अल्ट्राटेक सीमेंट का 0.67, एलएंडटी का 0.50 और भारती एयरटेल तथा एचडीएफसी दोनों का 0.42 प्रतिशत लुढ़क गया।