Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार फिर भारत और चीन के बीच तनाव से धड़ाम - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार फिर भारत और चीन के बीच तनाव से धड़ाम

सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार फिर भारत और चीन के बीच तनाव से धड़ाम

0
सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार फिर भारत और चीन के बीच तनाव से धड़ाम
The Sensex rose 506 points and the Nifty rose 140 points in the stock market
Sensex crosses 40 thousand mark in stock market
Sensex crosses 40 thousand mark in stock market

मुंबई। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर फिर से भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प होने की खबर से शेयर बाजार शुरूआती तेजी खोकर दो फीसदी से अधिक गिरावट लेकर सोमवार को बंद हुआ।

शुरूआती कारोबार में जबदस्त तेजी के साथ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 हजार अंक के स्तर को पार कर गया था लेकिन इसके बाद भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर आने से निवेशकों में निराशा छा गई।

इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 839.02 अंक गिरकर 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 38628.29 अंक के निचले स्तर पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 305.15 अंकों की गिरावट लेकर 11387.50 अंक पर रहा। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले छह दिनाें से जारी तेजी पर भी ब्रेक लग गया।

सेंसेक्स में शामिल अधिकांश कंपनियां गिरावट में रही। बीएसई के सभी समूह भी लाल निशान में रहे। इस दौरान रियलटी में सबसे अधिक 4.70 प्रतिशत, हेल्थकेयर 4. 62 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 4.26 प्रतिशत, सीडी 3.74 प्रतिशत, धातु 3.46 प्रतिशत, पावर 3.79 फीसदी की गिरावट रही। आईटी समूह में सबसे कम 0.63 प्रतिशत की गिरावट हुई।

बीएसई में कुल 3015 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2329 लाल निशान में और 536 हरे निशान में रही जबकि 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.61 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.96 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत फिसल गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.66प्रतिशत चढ़ गया।