Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स पहली बार 40,000 अंक के पार पहुंचा, बना रिकॉर्ड - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स पहली बार 40,000 अंक के पार पहुंचा, बना रिकॉर्ड

सेंसेक्स पहली बार 40,000 अंक के पार पहुंचा, बना रिकॉर्ड

0
सेंसेक्स पहली बार 40,000 अंक के पार पहुंचा, बना रिकॉर्ड
Sensex crosses 40800 mark for the first time
Sensex crosses 40800 mark for the first time
Sensex crosses 40800 mark for the first time

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर एनर्जी, हेल्थकेयर और तेल एवं गैस समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बुधवार को शेयर बाजार नए रिकार्ड बनाने में सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.94 अंक बढ़कर 40651.64 अंक के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंच (एनएसई) का निफ्टी 59 अंक उछलकर 11999.10 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.25 प्रतिशत बढ़कर 14867.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत बढ़कर 13414.43 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में एनर्जी 2.10 प्रतिशत, हेल्थकेयर 2.01 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.44 प्रतिशत और ऑटो 0.22 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में रियल्टी 1.36 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2757 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1177 बढ़त में और 1382 गिरावट में रहे जबकि 198 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.37 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत, जापान का निक्की 06.2 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.78 प्रतिशत शामिल है।