मुंबई। कोविड-19 का टीका जल्द आने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन बहार रही और बीएसई का सेंसेक्स 380.21 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 47,353.75 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
सेसेक्स चार दिन में 1,800 अंक उछल चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.95 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,873.20 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत चढ़कर 17,823.23 अंक पर और स्मॉलकैप 1.49 प्रतिशत की बढ़त में 17,938.59 अंक पर बंद हुआ।
सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जनवरी में किसी भी समय देश में कोविड-19 के टीके लगने शुरू हो सकते हैं। साथ ही विशेषज्ञों ने कहा है कि वायरस के नये स्ट्रेन के खिलाफ भी टीका कारगर होगा। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राहत पैकेज संबंधी अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से भी दलाल स्ट्रीट में निवेशकों में उत्साह देखा गया।
बाजार में आज चौतरफा लिवाली हुई। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों ने सेंसेक्स की बढ़त में सर्वाधिक योगदान दिया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। एलएंडटी और अल्ट्राटेक के शेयर दो फीसदी मजबूत हुये। हिंदुस्तान यूनिलिवर में सबसे अधिक करीब आधा फीसदी की गिरावट रही।
क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों के कारण अधिकतर विदेशी शेयर बाजार बंद रहे।
सेंसेक्स 180.05 अंक की बढ़त के साथ 47,153.59 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। मजबूत निवेश धारणा के कारण इसकी बढ़त और मजबूत होती गई। धीरे-धीरे चढ़ते हुये यह 47,406.72 अंक पर पहुँच गया। अंत में यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 380.21 अंक की तेजी के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 47 हजार के पार बंद हुआ है। इसका दिवस का निचला स्तर 47,148.24 अंक रहा।
बीएसई में कुल 3,197 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,019 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और एक हजार कंपनियों के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 178 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
निफ्टी 65.90 अंक मजबूत होकर 13,815.15 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 13,885.30 अंक और निचला स्तर 13,811.55 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 123.95 अंक ऊपर 13,873.20 अंक पर रहा। निफ्टी की 41 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष नौ के गिरावट में बंद हुये।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे अधिक 3.15 प्रतिशत चढ़े। एलएंडटी में 2.16 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.92 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.67, एशियन पेंट्स में 1.29, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई दोनों में 1.28, बजाज ऑटो में 1.26, एचडीएफसी में 1.25, एक्सिस बैंक में 1.18 और एचडीएफसी बैंक में 1.15 प्रतिशत की तेजी रही।
भारती एयरटेल का शेयर 0.87 प्रतिशत, पावरग्रिड का 0.84, ओएनजीसी का 0.70, टीसीएस का 0.68, एनटीपीसी का 0.55, मारुति सुजुकी का 0.48, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 0.47, आईटीसी का 0.43, बजाज फाइनेंस का 0.38, इंफोसिस का 0.30, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 0.22, नेस्ले इंडिया का 0.18, टेक महिंद्रा का 0.16 और महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.04 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
हिंदुस्तान यूनिलवर का शेयर सबसे अधिक 0.41 फीसदी टूट गया। सनफार्मा में 0.39 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.18 और बजाज फिनसर्व में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।