मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आम बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के आज लगातार तीसरे दिन जारी रहने के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 50,255 अंक के पार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 142 अंक चढ़कर 14,789 अंक के पार बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 458.03 अंक बढ़कर 50,255.75 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 142.10 अंक चढ़कर 14,789.95 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत बढ़कर 19,314.24 अंक पर और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत उछलकर 18,919.47 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में आज कुल 3141 कंपनियों में कारोबार हुआ इनमें 1,783 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,262 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 156 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 433.34 अंक की तेजी के साथ 50231.26 अंक पर खुला और 50526.39 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद हालांकि मुनाफावसूली के कारण यह एक बार शुरुआती कारोबार के 49515.80 अंक तक लुढ़का, लेकिन लगातार जारी लिवाली की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 49797.72 अंक के मुकाबले 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50255.75 अंक पर पहुंच गया।
निफ्टी 107.05 अंक की तेजी के साथ 14,754.90 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,868.85 अंक और न्यूनतम स्तर 14,574.15 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 142.10 अंक की बढ़त में 14,789.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष 10 लाल निशान में रहे।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें यूटीलिटी में 2.47 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 2.40 प्रतिशत, पॉवर में 2.34 प्रतिशत और एनर्जी में 0.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। इसमें गिरावट में रहने वालों में रियलिटी में 0.46 तथा एफएमसीजी में 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.46 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर एशिया और यूरोप के मुख्य सूचकांकों में तेजी रही। ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.34 प्रतिशत, जर्मनी के डैक्स में 0.69 प्रतिशत, जापान के निक्की में 1.0 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसैंग में 0.20 प्रतिशत की तेजी रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक में 0.80 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.95, एलएंडटी में 0.62, भारती एयरटेल में 1.53, सन फार्मास्यूटिकल्स में 3.29, एचडीएफसी में 1.74 प्रतिशत, पावरग्रिड में 6.28, एचसीएलटेक में 0.52, महिंद्रा में 2.01, टाइटन में 2.59 प्रतिशत, एनटीपीसी में 3.13, ओएनजीसी में 0.43, बजाजफाइनेंस में 1.44, आईसीआईसीआई में 0.81, बजाजऑटो में 0.88, बजाजफाइनेंस में 1.44, टेकमहिंद्रा में 2.44, रिलायंस में 0.20, डॉरेड्डी में 3.71, इंफोसिस में 1.20, एक्सिसबैंक में 2.79, हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 0.03 और इंडसइंड बैंक में 7.65 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मारुति में 0.89, कोटैक महिंद्रा बैंक में 0.63,अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.90, आईटीसी में 0.66, एशियनपेंट में 0.42, नेस्लेइंडिया में 0.20 और टीसीएस में 0.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।