Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुनाफावसूली से शेयर बाजार हकलान, सेंसेक्स 435 अंक व निफ्टी 137 अंक फिसला - Sabguru News
होम Business मुनाफावसूली से शेयर बाजार हकलान, सेंसेक्स 435 अंक व निफ्टी 137 अंक फिसला

मुनाफावसूली से शेयर बाजार हकलान, सेंसेक्स 435 अंक व निफ्टी 137 अंक फिसला

0
मुनाफावसूली से शेयर बाजार हकलान, सेंसेक्स 435 अंक व निफ्टी 137 अंक फिसला

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 435 अंक और एनएसई का निफ्टी 137 अंक फिसल गया।

बीएसई का सेंसेक्स 343.93 अंक गिरकर 51 हजार अंक से नीचे 50889.76 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 137.20 अंक गिरकर 15 हजार अंक के स्तर से नीचे 14981.75 अंक पर रहा। बीएसई में एनर्जी समूह को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहा। इस दौरान ऑटो में सबसे अधिक 2.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही मझोली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही जिससे बीएसई का मिड कैप 1.67 प्रतिशत गिरकर 20035.52 अंक पर और स्मॉल कैप 0.76 प्रतिशत उतर कर 19863.41 अंक पर रहा।

सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3131 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1182 हरे निशान में और 1779 लाल निशान में रही। 170 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत, हॉन्ग कोंग का हैंग सेंग0.16 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.51 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि जापान का निक्की 0.72 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.15 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएससई का सेंसेक्स 86 अंकों की गिरावट लेकर 51238.02 अंक पर खुला। दोपहर से पहले यह 51432.99अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में यह 51 हजार अंक से नीचे 50624.33 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 51324.69 अंक की तुलना में 0.85 प्रतिशत अर्थात 434.93 अंक गिरकर 50889.76 अंक पर रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) का निफ्टी 42 अंको की गिरावट के साथ 15074.80 अंक पर खुला। सत्र के दौरान इसने 15144.05 अंक के उच्चतम और 14898.20 अंक के निचले स्तर के बीच कारोबार किया। अंत में गत दिवस के 15118.95 अंक की तुलना में 0.91 प्रतिशत अर्थात 137.20 अंक उतर कर 14981.75 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से गिरावट में रहने वालों में ओएनजीसी में 5.06 प्रतिशत ,एसबीआईएन 3.77 प्रतिशत, एक्सिसबैंक 3.59 प्रतिशत, आईसीआईसीआईबैंक 3.20 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.72 प्रतिशत, मारूति 2.23 प्रतिशत, एशियनपेंट 2.08 प्रतिशत, एमएंडएम 2.02 प्रतिशत, पॉवर ग्रिड 1.86 प्रतिशत, अल्ट्राकैमको 1.86 प्रतिशत, टेककैम 1.54 प्रतिशत, भारतीएयरटेल 1.37 प्रतिशत, आईटीसी 1.35 प्रतिशत, सनफार्मा 1.33 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.19 प्रतिशत, एलटी 1.16 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.00 प्रतिशत, टाईटन 0.62 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.41 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.34 प्रतिशत और आईएनएफवाई 0.08 प्रतिशत शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में इंडसइंड बैंक 1.97 प्रतिशत, हिन्दुस्तानलीवर 1.56 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डी 1.46 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.87 प्रतिशत, बजाज फाइनेससर्विस 0.51 प्रतिशत, टीसीएस 0.48 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.16 प्रतिशत और नेस्टलैंड 0.07 प्रतिशत शामिल है।