मुंबई। देश में काेरोना वारयस से पीड़ित लोगों की संख्या में बढ़कर दो हजार के पार पहुंचने से अर्थव्यवस्था काे लेकर बनी चिताओं के कारण शुक्रवार को भी शेयर बाजार में बिकवाली का रूख बना रहा है जिससे बीएसई का सेंसेक्स 674 अंक और निफ्टी 160 अंक उतर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 674.36 अंक टूटकर 27590.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160 अंक फिसलकर 8093.80 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे मिडकैप 1.17 प्रतिशत उतरकर 10219.05 अंक पर और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत गिरकर 9409.04 अंक पर रहा।
बीएसई में छह समूह बढ़त में जबकि शेष सभी गिरावट में रहे। हेल्थकेयर में सबसे अधिक 3.16 प्रतिशत और तेल एवं गैस में 2.03 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। गिरावट में रहने वालों में बैंकिंग 5.39 प्रतिशत, वित्त 4.35 प्रतिशत प्रमुख रूप से शामिल है। बीएसई में कुल 2418 कंपनियाें में कारोबार हुआ जिसमें से 1135 बढ़त में और 1104 गिरावट में रहे जबकि 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमरीकी बाजार हरे निशान में रहे जबकि यूरोप और एशिया के बाजार मिश्रित रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.31 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.45 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.19 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत टूट गया जबकि जापान का निक्केई 0.01 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 368 अंकों की तेजी लेकर 28623.53 अंक पर खुला और लिचाली के बल पर यह 28639.12 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाला का दबाव आखिर तक बना रहा और इस दौरान यह 27500.79 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले सत्र के 28265.31 अंक की तुलना में 2.39 प्रतिशत अर्थात 674.36 अंक टूटकर 27590.95 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 103 अंकों की बढ़त लेकर 8356.55 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 8़65.60 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 8253.80 अंक की तुलना में 1.94 प्रतिशत अर्थात 160 अंक टूटकर 8093.80 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 31 गिरावट में और 19 बढ़त में रहे।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में एक्सिस बैंक 9.16 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 8.49 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 8.01 प्रतिशत, टाईटन 7.90 प्रतिशत, स्टेट बैंक 5.92 प्रतिशत, मारूति 5.47 प्रतिशत, एचडीएफसी 5.36 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 5.15 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.73 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 3.39 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 3.31 प्रतिशत, टीसीएस 3.23 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.18 प्रतिशत, इंफोसिस 2.62 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.03 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.01 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.95 प्रतिशत, बजाज ऑटेा 1.55 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.22 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.18 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.57 प्रतिशत और रिलायंस 0.23 प्रतिशत शामिल है।
बढ़त में रहने वालों में सन फार्मा 9.42 प्रतिशत, आईटीसी 6.88 प्रतिशत, ओएनजीसी 6.24 प्रतिशत, महिंद्रा 3.03 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.85 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.81 प्रतिशत, एयरटेल 0.68 प्रतिशत और एल एंड टी 0.01 प्रतिशत शामिल है।