मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर में समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम निवेशकों को रास नहीं आया जिससे घरेलू शेयर बाजार सोमवार को भारी उथलपुथल के बाद एक फीसदी की गिरावट में बंद हुए।
अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत भी निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने में नाकाम साबित हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 5.36 प्रतिशत की तेज गिरावट रही और इसके दबाव में बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109 प्रतिशत यानी 53095 अंक लुढ़ककर 48,347.59 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां लाल निशान में रहीं और मात्र नौ में तेजी रही। सेंसेक्स में रिलायंस में पांच प्रतिशत से अधिक, इंडसइंड बैंक में चार प्रतिशत से अधिक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी रिलायंस आज सबसे अधिक घाटे में रही कंपनी बनी रही। इससे निफ्टी भी 0.93 प्रतिशत यानी 133.00 अंक की गिरावट में 14,238.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में रिलायंस के साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयरों के दाम भी पांच फीसदी से अधिक लुढ़क गये। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां आज गिरावट में रही जबकि 18 कंपनियां तेजी में रहीं। शेष एक कंपनी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए।
कुल मिलाकर आज बाजार में निवेश धारणा पूरी तरह नकारात्मक रही। शुरुआती घंटे में ही निवेशकों ने हल्की लिवाली की। बाद के घंटों में बाजार का माहौल काफी उथलपुथल भरा रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बाजार में निवेश धारणा के कमजोर पड़ने के पीछे आज सबसे बड़ी वजह रिलायंस के तिमाही परिणाम रहे। रिलायंस ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किये थे।
रिलायंस के समग्र शुद्ध लाभ में हालांकि तीसरी तिमाही के दौरान 12.55 प्रतिशत की तेजी देखी गयी और उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 13,101 करोड़ रुपये हो गया। इसी दौरान लेकिन उसकी कुल आमदनी 20 प्रतिशत लुढ़ककर 1.28 लाख करोड़ रह गयी। कंपनी के रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। इन सबसे ऊर्जा और तेल एवं गैस समूह का सूचकांक भी तेजी से लुढ़क गया। ऊर्जा समूह के सूचकांक में आज सर्वाधिक 4.44 प्रतिशत की गिरावट रही। तेल एवं गैस समूह भी 2.16 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सेंसेक्स आज बढ़त में 49,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 49,253.68 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 49,263.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह 48,274.92 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.09 प्रतिशत फिसलकर 48,347.59 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी बढ़त में 14,477.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 14,491.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 14,218.60 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.93 प्रतिशत फिसलकर 14,238.90 अंक पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत यानी 214.53 अंक लुढ़ककर 18,547.34 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप भी 1.15 प्रतिशत यानी 211.25 अंक उतरकर 18,210.80 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र तीन समूह के सूचकांक तेजी में रहे। बेसिक मैटेरियल्स, स्वास्थ्य और धातु समूह के सूचकांक में तेजी रही। शेष 13 समूह के सूचकांक में गिरावट रही, जिनमें से ऊर्जा सर्वाधिक 4.44 प्रतिशत उतरा।
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.23 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.20 प्रतिशत उतरा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 2.41, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.18, जापान का निक्केई 0.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक में 2.19, सन फार्मा में 2.00, बजाज ऑटो में 1.76, बजाज फिन सर्व में 1.47, एचडीएफसी बैंक में 1.30, डॉ रेड्डीज में 1.02, आईसीआईसीआई बैंक में 0.85, भारती एयरटेल में 0.79 और टाइटन में 0.63 प्रतिशत की तेजी रही।
इनके अलावा सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस में सबसे ज्यादा 5.36 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 4.72 प्रतिशत की गिरावट रही। एचसीएलटेक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईटीसी, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनीलीवर, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एलएंडटी में गिरावट रही।