मुंबई। अमरीका के चीनी उत्पादों प टैरिफ बढ़ाने से दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर हुई भारी गिरावट और घरेलू स्तर पर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के सरकार के संकल्प से बने कमजोर निवेशधारणा के कारण शेयर बाजार में भूचाल आ गया और यह पांच महीने से अधिक निचले स्तर पर लुढ़क गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 418.38 अंक गिरकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36699.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 134.75 अंक टूटकर 10862.60 अंक पर रहा। बीएसई में बड़ी कंपनियों से अधिक छोटी और मझौली कंपनियों पर दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.26 प्रतिशत गिरकर 13376.45 अंक पर और स्मॉलकैप 1.69 प्रतिशत लुढ़ककर 12284.63 अंक पर रहा।
बीएसई में टेलीकॉम 1.56 प्रतिशत, आईटी 0.69 प्रतिशत और टेक 0.72 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें पावर समूह में सबसे अधिक 2.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2563 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1690 गिरावट में और 734 बढ़त में रहे जबकि 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चौतरफा बिकवाली देखी गई। अमरीकी बाजार लाल निशान में खुले। यूरोप और एशिया के लगभग सभी बाजार लाल निशान में बंद हुये। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.30 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.56 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.85 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.74 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.62 प्रतिशत शामिल है।
एशियाई बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण बीएसई का सेंसेक्स 276 अंकों की गिरावट लेकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36842.17 अंक पर खुला और शुरूआत में ही यह 36844.05 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली का दबाव अंत तक बना रहा और इस दौरान यह 36416.79 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 37118.22 अंक की तुलना में 418.38 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत गिरकर 36699.84 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 105 अंकों की गिरावट लेकर 10895.80 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह 10782.60 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले सत्र के 10997.35 अंक की तुलना में 1.23 प्रतिशत अर्थात 134.75 अंक गिरकर 10862.60 अंक पर रहा। निफ्टी में 38 कंपनियां लाल निशान में और 12 कंपनियां हरे निशान में बंद हुई।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में येस बैंक 8.15 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 5.62 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 5.25 प्रतिशत, पावरग्रिड 4.42 प्रतिशत, रिलायंस 3.48 प्रतिशत, कोटक बैंक 3.13 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.66 प्रतिशत,बजाज फाइनेस 2.43 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.43 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.34 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.06 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.98 प्रतिशत, आईटीसी 1.91 प्रतिशत, महिंद्रा 1.85 प्रतिशत, एल एंड टी 1.77 प्रतिशत, वेदांता 1.71 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.61 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.57 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.33 प्रतिशत, सन फार्मा 0.93 प्रतिशत, मारूति 0.42 प्रतिशत और हीरो मोटोकार्प 0.05 शामिल है।
बढ़त में रहने वालों में एयरटेल 3.96प्रतिशत, टीसीएस 1.93 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.42प्रतिशत, एचडीएफसी 1.37 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.75 प्रतिशत, इंड्सइंडबैंक 0.63 प्रतिशत , हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.18 प्रतिशत, इंफोसिस 0.17 प्रतिशत और एचसीएलटेक 0.01 प्रतिशत शामिल है।