Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex ends 222 points lower, Nifty holds 11. 450 : auto, PSU bank stocks drag-तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे - Sabguru News
होम Business तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे

0
तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिकार्ड स्तर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार में पिछले आठ दिनाें से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और रिलायंस, टीसीएस और स्टेट बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 222 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64 अंक टूट गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले आठ दिनों से तेजी का रूख बना हुआ था। सेंसेक्स आज 222.14 अंक टूटकर 38161.61 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र में ही मामूली गिरा था और आज यह 64.15 अंक गिरकर 11456.90 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत टूटकर 15076.89 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत गिरकर 14758.80 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2859 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1011 बढ़त में और 1705 गिरावट में रहे जबकि 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान अधिकांश समूह गिरावट में रहे।

बीएसई का सेंसेक्स एशियाई बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से बढ़त के साथ 38452.47 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 38564.71 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा लेकिन यूरोपीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से बने दबाव के कारण यह 38089.36 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 383867.5 अंक की तुलना में 0.58 प्रतिशत अर्थात 222.14 अंक गिरकर 3816161 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 11549.20 अंक पर खुला। लिवाली के जोर से यह 11572.80 अंक तक उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली से निफ्टी 11434.55 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 11521.05 अंक की तुलना में 64.15 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत टूटकर 11456.90 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 19 हरे निशान में और 31 लाल निशान में रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रूख रहा। इस दौरान यूरोपीय बाजार जहां लाल निशान में रहे वहीं एशियाई बाजार में हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.99 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.44 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.14 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में टाटाएमटीआरडीवीआर 2.80 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.47 प्रतिशत, रिलायंस 2.44 प्रतिशत, मारूति 1.84 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.76 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.23 प्रतिशत कोटक बैंक 1.22 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.19 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.06 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.70 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.63 प्रतिशत, सन फार्मा 0.60 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.55 प्रतिशत, टीसीएस 0.54 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.36 प्रतिशत, हीरोमोटोकार्प 0.28 प्रतिशत, आईटीसी 0.27 प्रतिशत , महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.18, एचडीएफसी 0.14 प्रतिशत और वेदांता 0.11 प्रतिशत शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में एनटीपीसी 3.67 प्रतिशत, एल एंड टी 1.54 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.08 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.90 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.53 प्रतिशत, इंफोसिस 0.49 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.46 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.26 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.24 प्रतिशत, येस बैंक 0.14 प्रतिशत और बजाज आटो 0.04 प्रतिशत शामिल है।