Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का - Sabguru News
होम Business दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का

दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का

0
दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का

मुंबई। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज आधा फीसदी से अधिक की गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 49,902.64 अंक पर आ गया। इससे पहले दो दिन में यह 1,500 अंक से अधिक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर बंद हुआ।

बड़ी कंपनियों के विपरीत मझोली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत उछलकर 21,345.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 22,928.97 अंक पर पहुंच गया।

विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों और डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में निवेश धारणा प्रभावित हुई। रुपया आज 13 पैसे फिसल गया। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में गिरावट रही। निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय कंपनियों पर सबसे अधिक दबाव देखा गया।

बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी के शेयर 1.68 प्रतिशत लुढ़क गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.66 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.49, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.41, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.36 और एचडीएफसी बैंक में 1.29 प्रतिशत की गिरावट रही।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.24 प्रतिशत, टाइटन का 1.16 प्रतिशत, आईटीसी का 1.09 और बजाज फाइनेंस तथा एलएंडटी का एक-एक प्रतिशत टूट गया। सनफार्मा का शेयर 1.82 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया का 1.45 प्रतिशत चढ़ा।

विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्केई 1.28 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.21 फीसदी और ​ब्रिटेन का एफटीएसई 1.06 फीसदी कमजोर हुआ।

सेंसेक्स 104.52 अंक टूटकर 50,193.33 अंक पर खुला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और कुछ अन्य कंपनियों में लिवाली के दम पर कुछ देर के लिए यह हरे निशान में लौटते हुए 50,279.01 अंक तक चढ़ने में कामयाब हुआ, लेकिन फिर गिरावट में चला गया। दोपहर बाद बड़ी कंपनियों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 49,831.40 अंक तक फिसल गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,902.64 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,232 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,794 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,264 में गिरावट रही जबकि शेष 174 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 49.50 अंक गिरकर 15,058.60 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 15,008.85 अंक और उच्चतम स्तर 15,133.40 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.52 फीसदी नीचे 15,030.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों में तेजी और अन्य 27 में गिरावट रही जबकि टाटा कंज्यूमर्स का शेयर स्थिर बंद हुआ।