Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उठा पटक भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा - Sabguru News
होम Business उठा पटक भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा

उठा पटक भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा

0
उठा पटक भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा

मुंबई। बड़े उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर 49,765.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,894.90 अंक पर पहुंच गया।

इससे पहले बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स में 840 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह एक समय यह 640 अंक से अधिक चढ़कर 50,375.77 अंक पर पहुंच गया था तो दोपहर से पहले ही करीब 200 अंक लुढ़ककर 49,535.98 अंक तक उतरा भी।

सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों में गिरावट रही, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.36 प्रतिशत) के साथ बजाज फाइनेंस (3.89 प्रतिशत), बजाज फिनसर्व (6.60 प्रतिशत) और एक्सिस बैंक (1.65 प्रतिशत) जैसी कंपनियों में लिवाली ने बाजार को लाल निशान में बंद होने से बचा लिया। एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज आटो, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर एक से दो प्रतिशत के बीच टूटे।

मझौली कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत लुढ़ककर 20,445.44 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों में लिवाली से स्मॉलकैप 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 21,686.04 अंक पर पहुंच गया।

विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.80 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जर्मनी का डैक्स 0.34 फीसदी लुढ़क गया।

सेंसेक्स 360.02 अंक की बढ़त में 50,093.86 अंक पर खुला और कुछ ही मिनट में 50,375.77 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ने से दोपहर से पहले ही 49,535.98 अंक तक उतरा भी। दिन भर उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहा। अंत में यह महज 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ।

धातु समूह का सूचकांक पांच प्रतिशत और बुनियादी वस्तुओं का दो प्रतिशत से अधिक चढ़ा। आटो और दूरसंचार समूहों में एक प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3,122 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,394 के शेयर बढ़त में और 1,545 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 183 कंपनियों के शेयर अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 114.45 अंक चढ़कर 14,979 अंक पर खुला। यह ऊपर 15,044.35 अंक तक चढ़ा और नीचे 14,814.45 अंक तक उतरा। अंत में बुधवार के मुकाबले 0.20 प्रतिशत उपर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ।