मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर और ओमीक्रॉन की चुनौतियों के बावजूद अर्थव्यवस्था के मजबूत रहने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार ने लगभग एक प्रतिशत चढ़कर इस वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को झूमकर विदाई दी।
रिलायंस, टाटा स्टील, एसबीआई, मारुति और आइटीसी समेत 26 कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 459.50 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58,253.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.10 अंक उछलकर 17,354.05 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही। इस दौरान मिडकैप 1.38 फीसदी चढ़कर 24,970.08 अंक और स्मॉलकैप 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 29,457.76 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3480 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2413 में लिवाली जबकि 975 बिकवाली हुई। वहीं, 92 शेयरों के भाव स्थिर रहे।
इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली हुई। बेसिक मैटेरियल्स 1.92, सीडीजीएस 1.49, ऊर्जा 0.65, एफएमसीजी 1.27, वित्त 1.25, हेल्थकेयर 0.82, इंडस्ट्रियल्स 0.93, आईटी 0.09, दूरसंचार 1.72, यूटिलिटीज 0.50, ऑटो 1.73, बैंकिंग 1.36, कैपिटल गुड्स 0.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.99, धातु 2.10, तेल एवं गैस 1.16, पावर 0.36, रियल्टी 1.27 और टेक समूह के शेयर 0.29 प्रतिशत चढ़े।
विश्लेषकों की मानें तो वर्ष 2021 कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच अर्थवयवस्था की मजबूत रिकवरी का गवाह बना। इससे उत्साहित निवेशकों ने शेयर बाजार में आज इस वर्ष को सकारात्मक रूप से विदाई दी। भारतीय अर्थव्यवस्था ने खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी, आर्थिक सुधार, वैक्सीन कवरेज तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की बढ़ती मांग से समर्थन पाकर विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर प्रदर्शन किया। ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों से बढ़ी आशंकाओं के बावजूद नये वर्ष में घरेलू शेयर बाजार के आर्थिक सुधारों के समर्थन से मजबूत बने रहने की उम्मीद है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 55 अंक की बढ़त लेकर 57,849.76 अंक पर खुला और मामूली बिकवाली से 57,846.52 अंक के निचले स्तर पर आ गया। जबरदस्त लिवाली के दम पर यह 58,409.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 57,794.32 अंक की तुलना में 0.80 फीसदी चढ़कर 58,253.82 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी भी लगभग 41 अंक बढ़कर 17,244.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,238.50 अंक के न्यूनतम एवं 17,400.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,203.95 अंक के मुकाबले 0.87 फीसदी उछलकर 17,354.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में टाइटन 3.60, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62, कोटक बैंक 2.36, मारुति 1.96, एसबीआई 1.91, नेस्ले इंडिया 1.59, बजाज फाइनेंस 1.57, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.43, एक्सिस बैंक 1.43, सन फार्मा 1.32, बजाज फिनसर्व 1.31, एचडीएफसी बैंक 1.25, एचडीएफसी 0.95, टाटा स्टील 0.94, आईटीसी 0.93, महिंद्रा 0.87, एयरटेल 0.63, आईसीआईसीआई बैंक 0.60, एशियन पेंट 0.52 और रिलायंस ने 0.50 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इनके अलावा अन्य कंपनियां भी 0.50 प्रतिशत तक के लाभ में रहीं। वहीं, एनटीपीसी 1.97 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.56 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.49 प्रतिशत और इंफोसिस ने 0.16 प्रतिशत का नुकसान उठाया।