Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वैश्विक दबाव में शेयर बाजार लुढके, सेंसेक्स 66.23 अंक फिसला - Sabguru News
होम Business वैश्विक दबाव में शेयर बाजार लुढके, सेंसेक्स 66.23 अंक फिसला

वैश्विक दबाव में शेयर बाजार लुढके, सेंसेक्स 66.23 अंक फिसला

0
वैश्विक दबाव में शेयर बाजार लुढके, सेंसेक्स 66.23 अंक फिसला

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु और एनर्जी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज फिर गिरावट लेकर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66.23 अंक गिरकर 52586.84 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 15.40 अंक टूट कर 15763.05 अंक पर रहा। बीएसई में बड़ी कंपनियों में जहां बिकवाली हुई वही छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई जिससे मिडकैप 0.52, प्रतिशत बढ़कर 23087.22 अंक पर और स्मालकैप 0.69 प्रतिशत चढकर 26786.62 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूह में से बढ़त में रहने वालों में हेल्थ केयर 2.25 प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.93 प्रतिशत, ऑटो 0.86 प्रतिशत और इंडस्ट्रियल 0.66 प्रतिशत शामिल है गिरावट में रहने वालों में धातु 1 फ़ीसदी और एनर्जी 0.77 प्रतिशत शामिल है।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.94 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.35 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.80 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 1.06 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत की गिरावट में रहे। बीएसई में कुल 3367 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1837 बढ़त में और 1397 गिरावट में रहे जबकि 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स 157 अंकों की बढ़त के साथ 52793.36 अंक पर खुला। सीमित दायरे में हुए कारोबार के बीच सेंसेक्स लीवाली के बल पर 52910.23 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली के दवाब में 52533.91 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 52635.07 अंक की तुलना में 66.23 अंक अर्थात 0.13 प्रतिशत टूट कर 52586. 84 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 22 अंको की बढ़त के साथ 15800.60 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15862.80 अंक के उच्चतम और 15744.85 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 15778.45 अंक की तुलना में 15.40अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत गिरकर 15763.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 27 में जबकि 23 गिरावट में रहे।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से गिरावट में रहने वालों में बजाज फाइनेंस 2.59 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व 2.53 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.28 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.73 प्रतिशत, टाइटन 1.47 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.29 प्रतिशत, एक्सिस बैक 1.14 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.10 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.03 प्रतिशत, रिलायंस 0.97 प्रतिशत, टीसीएस 0.91 प्रतिशत, एयरटेल 0.88 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.66 प्रतिशत, आईटीसी 0.49 प्रतिशत, इंफोसिस 0.41 प्रतिशत और मारुति 0.19 प्रतिशत शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में सन फार्मा 10.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 7.24 प्रतिशत, पावर ग्रिड 2.18 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.18 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.77 प्रतिशत, महिंद्रा 1.57 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.24 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.24 प्रतिशत, डॉ रेड्डी 0.99 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.82 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.59 प्रतिशत और हिंदुस्तान युनिलीवर 0.01 शामिल है।