Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार - Sabguru News
होम Breaking सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार

सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार

0
सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार
Sensex ends above 35000 for first time ever; Nifty at new closing high
Sensex ends above 35000 for first time ever; Nifty at new closing high
Sensex ends above 35000 for first time ever; Nifty at new closing high

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में आई जोरदार तेजी के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के कारोबार में पहली बार 35000 के स्तर को पार कर गया।

अपराह्न् 15.16 बजे (भारतीय समयानुसार) सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 311.90 या 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 35,082.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले इसमें 35,109.26 तक की उछाल देखी गई।

सुबह पिछले सत्र के 34771.05 के मुकाबले थोड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 34,753 पर खुला और कारोबार के दौरान निचला स्तर 34,700.82 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 94.65 अंक या 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 10,795 के स्तर पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी में 10,803 तक का उछाल दर्ज किया गया।

बीएसई पर पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया। वहीं आईटी क्षेत्र की कंपनियों में इन्फोसिस और टीसीएस समेत हेल्थकेयर में डॉक्टर रेड्डी और सनफार्मा जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया।

सेंसेक्स में 311 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.77 अंकों की तेजी के साथ 35,081.82 पर और निफ्टी 88.10 अंकों की तेजी के साथ 10,788.55 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.25 अंकों की गिरावट के साथ 34,753.80 पर खुला और 310.77 अंकों या 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 35,081.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,118.61 के ऊपरी और 34,700.82 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.43 अंकों की तेजी के साथ 17,932.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 84.62 अंकों की तेजी के साथ 19,687.57 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह दो अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,702.45 पर खुला और 88.10 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 10,788.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,803.00 के ऊपरी और 10,666.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.59 फीसदी), बैंकिंग (1.55 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.16 फीसदी) और औद्योगिक (1.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।