Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स 1,115 अंक लुढ़का, निवेशकों के डूबे चार लाख करोड़ - Sabguru News
होम Breaking सेंसेक्स 1,115 अंक लुढ़का, निवेशकों के डूबे चार लाख करोड़

सेंसेक्स 1,115 अंक लुढ़का, निवेशकों के डूबे चार लाख करोड़

0
सेंसेक्स 1,115 अंक लुढ़का, निवेशकों के डूबे चार लाख करोड़

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार छठे दिन गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। भारी बिकवाली के बीच निवेशकों को करीब चार लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।

सेंसेक्स 1,114.82 अंक यानी 2.96 प्रतिशत की गिरावट में 36,553.60 अंक पर बंद हुआ जो 16 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी 326.30 अंक यानी 2.93 प्रतिशत टूटकर 10,805.55 अंक पर रहा। लगातार छह दिन में सेंसेक्स 2,749 अंक और निफ्टी 799 अंक लुढ़क चुका है।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 2.14 प्रतिशत लुढ़ककर 13,933.21 अंक पर और स्मॉलकैप 2.28 फीसदी टूटकर 14,168.28 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में मई के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है।

तेजी बिकवाली के कारण निवेशकों के 3,95,418.32 करोड़ रुपये डूब गये। बीएसई का बाजार पूंजीकरण बुधवार के 1,52,71,635.54 करोड़ रुपए से घटकर 1,48,76,217.22 करोड़ रुपये पर आ गया। छह कारोबारी दिवस में 11,31,815.5 करोड़ रुपये घट चुका है।

हिंदुस्तान यूनिलिवर को छोड़कर सेंसेक्स की शेष सभी कंपनियां गिरावट में रहीं। इंडसइंड बैंक का शेयर सात प्रतिशत, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा का छह प्रतिशत तथा टेक महिंद्रा और टीसीएस का शेयर पांच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

आईटी और टेक समूहों के सूचकांकों में चार प्रतिशत से अधिक क गिरावट रही। ऑटो, बैंकिंग, धातु और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट में रहे।

बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि बीएसई में जिन 2,812 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 2,025 में बिकवाली और 625 में लिवाली का जोर रहा जबकि शेष 162 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

विदेशी शेयर बाजारों में भी चौतरफा गिरावट रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.72 प्रतिशत और जापान का निक़्केई 1.11 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.50 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत लुढ़क गया।

सेंसेक्स 386.24 अंक की गिरावट के साथ 37,282.18 अंक पर खुला और दिन चढ़ने के साथ इसकी गिरावट लगातार बढ़ती गई। कारोबार के दौरान 36,495.98 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंत में यह 2.96 प्रतिशत नीचे 36,553.60 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 37,304.26 अंक रहा।

निफ्टी 120.85 अंक की गिरावट के साथ 11,011 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,015.30 अंक तक और नीचे 10,790.20 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 2.93 फीसदी लुढ़ककर 10,805.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से तीन के शेयरों में लिवाली और शेष 47 में बिकवाली का जोर रहा।

बीएसई में आईटी समूह का सूचकांक सबसे अधिक 4.45 प्रतिशत लुढ़क गया। टेक समूह में 4.25 प्रतिशत, बुनियादी वस्तुओं में तीन प्रतिशत, ऑटो में 3.56 प्रतिशत, धातु में 3.51, बैंकिंग में 3.41, रियल्टी में 3.05, वित्त में 2.93, यूटिलिटीज में 2.88, दूरसंचार में 2.86, तेल एवं गैस में 2.83, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में 2.45, सीडीजीएंडएस में 2.35, ऊर्जा में 2.34, इंडस्ट्रियल्स में 2.31, स्वास्थ्य में 2.18, बिजली में 1.90 और पूँजीगत वस्तुओं में 1.10 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत लुढ़क गया। बजाज फाइनेंस में 6.63 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 6.37, टेक महिंद्रा में 5.65, टीसीएस में 5.50, टाटा स्टील में 4.82, आईसीआईसीआई बैंक में 4.52, इंफोसिस में 4.34, एक्सिस बैंक में 4.14, बजाज फिनसर्व में 4.02, भारतीय स्टेट बैंक में 4.00, भारती एयरटेल में 3.47, आईटीसी में 3.45 तथा सन फार्मा दोनों में 3.45, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 3.23 प्रतिशत और मारुति सुजुकी में 3.19 प्रतिशत की गिरावट रही।

एनटीपीसी का शेयर 2.88 प्रतिशत, पावर ग्रिड का 2.65, बजाज ऑटो का 2.41, कोटक महिंद्रा बैंक का 2.27, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2.17, अल्ट्राटेक सीमेंट का 2.12, टाइटन का 2.08, ओएनजीसी का 1.85, एचडीएफसी का 1.76, एचडीएफसी बैंक का 1.68, एशियन पेंट्स का 1.40, एलएंडटी का 1.21 और नेस्ले इंडिया का 0.83 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। हिंदुस्तान लीवर का शेयर 0.36 फीसदी की बढ़त में रहा।