Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 32 अंक फिसला - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 32 अंक फिसला

सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 32 अंक फिसला

0
सेंसेक्स 129 अंक और निफ्टी 32 अंक फिसला

मुंबई। लॉकडाउन में राहत दिए जाने से आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बल पर छह दिनों से जारी तेजी पर गुरूवार को उस समय ब्रेक लग गया जब बैंकिंग और वित्तीय समूह में हुयी बिकवाली के कारण सेंसेक्स 128.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.45 अंक फिसल गया।

बीएसई का सेंसेक्स 128.84 अंक की गिरावट लेकर 33980.70 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 32.45 अंक गिरकर 10029.10 अंक रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई जिससे मिडकैप 0.06 प्रतिशत फिसलकर 12333.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 फीसदी गिरकर 11564.79 अंक पर रहा।

बीएसई में गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 2.70 प्रतिशत, वित्त 2.54 प्रतिशत, सीजी 1.73 प्रतिशत और सीडी 1.26 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में टेलीकॉम 3.47 प्रतिशत, टेक 2.28 प्रतिशत, आईटी 1.86 प्रतिशत और एनर्जी 1.81 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2608 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1295 बढ़त में और 1157 गिरावट में रहा जबकि 156 में काेई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.36 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट लेकर 340272.50 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 34310.14 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद बिकवाली शुरू हो गयी जिससे यह 33711.24 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 34109.54 अंक की तुलना में 128.84 अंक अर्थात 0.38 प्रतिशत की गिरावट लेकर 33980.70 अंक पर रहा।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी सात अंकों की गिरावट लेकर 10054.25 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10123.85 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 9944.25 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 10061.55 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत अर्थात 32.45 अंक गिरकर 10029.10 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 26 हरे निशान में और 23 लाल निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालाें में एशियन पेंट्स 4.85 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.13 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.95 प्रतिशत, कोटक बैंक 3.88 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 3.81 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.72 प्रतिशत, एल एंड टी 3.14 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.47 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.84 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.45 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.32 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.30 प्रतिशत, टाईटन 1.28 प्रतिशत, एमहिंद्रा 1.27 प्रतिशत और स्टेट बैंक 0.46प्रतिशत शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में टेक महिंद्रा 5.34 प्रतिशत, सन फार्मा 3.98 प्रतिशत, एयरटेल 3.89 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.89 प्रतिशत, एचसीएलटेक 2.79 प्रतिशत, रिलायंस 2.43 प्रतिशत, टीसीएस 2.37 प्रतिशत, टीसीएस 2.37 प्रतिशत, आईटीसी 1.65 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.41 प्रतिशत, मारूति 1.24 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.22 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.93 प्रतिशत, इंफोसिस 0.92 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.48 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.01 प्रतिशत शामिल है।