मुंबई। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त को खोकर गिरावट लेकर बंद हुआ जिससे बीएसई का सेंसेक्स 810.98 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 230.35 अंक गिरकर बंद हुआ तथा निवेशकों के 2.11 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए।
शुरूआती कारोबारा घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर खुला था लेकिन दोपहर से पहले ही इसमें तेजी आने लगी और यह 32 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि इसी दौरान वैश्विक स्तर पर प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली शुरू हो गई जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ कोराबार के अंतिम चरण में भारी बिकवाली शुरू हो गई जिससे शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई के सेंसेक्स 810.98 अंक फिसलकर 30579.09 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 230.35 अंक उतरकर 9 हजार अंक के नीचे 8967.05 अंक पर आ गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.84 प्रतिशत टूटकर 11670.16 अंक पर और स्मॉलकैप 2.27 प्रतिशत उतरकर 19843.79 अंक पर रहा। इस गिरावट से बीएसई का बाजार पूंजीकरण कल के 12163952.59 करोड़ रुपए से 211886.48 करोड़ रुपए घटकर 11952066.11 करोड़ रुपए पर आ गया।
बीएसई में एफएमसीजी समूह में 1.24 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें बैंकिंग 4.46 प्रतिशत और वित्त 4.44 प्रतिशत लुढ़क गया। हेल्थकेयर में सबसे कम 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2595 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1650 गिरावट में और 779 बढ़त में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 221.50 अंक की बढ़त लेकर 31611.57 अंक पर खुला। इसके बाद यह गिरावट में आया लेकिन फिर से लिवाली शुरू हुई और यह 32 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 32047.98 पर गया लेकिन इसी बीच फिर से बिकवाली शुरू हो गई जिससे यह 30394.94 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 31390.07 अंक की तुलना में 2.58 प्रतिशत अर्थात 810.98 अंत फिसलकर 30579.09 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 88 अंकों की बढ़त लेकर 9285.40 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9403.80 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली शुरू हो गयी और यह नौ हजार अंक के स्तर से नीचे 8915.60 अंक के निचले स्तर तक उतर गया।
अंत में यह पिछले दिवस के 9197.40 अंक की तुलना में 2.5 प्रतिशत अर्थात 230.35 अंक गिरकर 8967.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 16 हरे निशान में और 34 लाल निशान में रही।
वैश्विक स्तर पर अमेरिका के अधिकांश सूचकांक गिरकर खुले। यूरोप में भी गिरावट रही जबकि एशियाई बाजार मिश्रित रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.72 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.72 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.47 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.87 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.06 प्रतिशत की बढ़त में रहा।