मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच ऊर्जा और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 99.36 अंक चढ़कर 36,693.69 अंक पर और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 47.15 अंक की मजबूती के साथ 10,815.20 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई तेज मजबूती के साथ 36,880.66 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 37,024.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,533.96 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलला में 0.27 प्रतिशत की बढ़त में 36,693.69 अंक पर बंद हुआ।
बड़ी कंपनियों के विपरीत बीएसई में छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत यानी 19.59 अंक की गिरावट में 12,784 अंक पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 0.05 प्रतिशत यानी 6.91अंक की तेजी के साथ 13,403.74 अंक पर रहा।
सबसे अधिक लिवाली आज टेक महिंद्रा, एचसीटेक, रिलायंस और भारती एयरटेल में रही। ऊर्जा, दूरसंचार, टेक और आईटी क्षेत्र में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। बीएसई की 1,119 कंपनियां तेजी में और 1,579 कंपनियां गिरावट में रहीं।
निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,851.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,894.05 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,756.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.44 प्रतिशत यानी 47.15 अंक की बढ़त में 10,815.20 अंक
पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियां बढ़त में, 16 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के भाव
अपरिवर्तित रहे।