Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 141 अंक ऊपर - Sabguru News
होम Business शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 141 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 141 अंक ऊपर

0
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 141 अंक ऊपर
Sensex gains 141 points in early trade
Sensex gains 141 points in early trade
Sensex gains 141 points in early trade

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.27 अंकों की तेजी के साथ 33,844.86 पर और निफ्टी 37.05 अंकों की तेजी के साथ 10,397.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.24 अंकों की तेजी के साथ 33,813.83 पर खुला और 141.27 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 33,844.86 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,911.36 के ऊपरी और 33,702.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.05 अंकों की गिरावट के साथ 16,411.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 30.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,800.14 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 65.6 अंकों की तेजी के साथ 10,426.00 पर खुला और 37.05 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 10,397.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,426.10 के ऊपरी और 10,349.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार प्रौद्योगिकी (2.20 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.79 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.75 फीसदी), उर्जा (0.67 फीसदी) और तेल और गैस (0.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (1.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.20 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (0.87 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.58 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.57 फीसदी) प्रमुख रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी दर्ज की गई। तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रूप से टीसीएस (3.33 प्रतिशत), आईटीसी (2.0 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.66 प्रतिशत), एसबीआईएन (1.28 प्रतिशत), आईएनएफवाई (1.23 प्रतिशत) शामिल रहे।

सेंसेक्स के कुल 12 शेयरों में गिरावट रही। सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से सन फार्मा (6.19 प्रतिशत), इंडस इंड बैंक (2.01 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.57 प्रतिशत), बजाज ऑटो (1.36 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1. 23 प्रतिशत) शामिल रहे।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1112 शेयरों में तेजी और 1624 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो