Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लिवाली के बल पर सेंसेक्स 230 अंक और निफ्टी 63 अंक उछला - Sabguru News
होम Business लिवाली के बल पर सेंसेक्स 230 अंक और निफ्टी 63 अंक उछला

लिवाली के बल पर सेंसेक्स 230 अंक और निफ्टी 63 अंक उछला

0
लिवाली के बल पर सेंसेक्स 230 अंक और निफ्टी 63 अंक उछला

मुंबई। एशियाई बाजारों में रही गिरावट के कारण शुरुआती कारोबार में गोता लगाने के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार अंत में बढ़त बनाने में सफल रहा जिससे बीएसई का सेंसेक्स 230 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 63 अंक चढ गया।

बीएसई का 30 अंकों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230.01 अंक बढ़कर 52574.46 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 63.15 अंको की बढ़त के साथ 15746.50 अंक पर रहा। विगत कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रुख बना रहा जिससे बीएसई का मिड कैप 0.82 प्रतिशत बढ़कर 22420.06 अंक पर और स्मॉलकैप 0.83 फ़ीसदी चढकर 24854. 25 अंक पर रहा। सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3463 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2049 बढ़त में और 1258 गिरावट में रही जबकि 156 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई जबकि यूरोपीय बाजार बजट के में रहे जापान का निक्की 3.29 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत टूट गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.66 फीसदी तथा जर्मनी का डेक्स 0.69 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएससी में शामिल अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें पावर 2.55 फ़ीसदी रियलिटी 2.37 फ़ीसदी यूटिलिटी 1.89 प्रतिशत और तेल एवं गैस 1.18 फीसदी शामिल है। गिरावट में रहने वालों में ऑटो 0.51 प्रतिशत, आईटी 0.28 प्रतिशत और टेक 0.26 प्रतिशत शामिल है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स करीब 360 अंकों की गिरावट लेकर 51870.55 अंक पर खुला और खुलते ही लगभग 500 अंकों की गिरावट लेकर 51740.19 अंक तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद लिवाली शुरू हुई जो सत्र के अंत तक बनी रही।

इस दौरान सेंसेक्स 52629.18 उच्चतम स्तर तक चढ़ने में सफल रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 52344.45 अंक की तुलना में 230.01 अर्थात 0.44 फीसदी की बढ़त लेकर 52574.46 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 158 अंकों की गिरावट लेकर 15525.85 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह बिकवाली के कारण 15505.65 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। हालांकि इसके बाद लिवाली शुरू हुई जिससे यह 15765.15 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले सत्र के 15683.35 अंक की तुलना में 63.18अंक अर्थात 0.44 प्रतिशत टूटकर 15746.50 अंक पर रहा। इस दौरान निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 36 बढ़त में और 13 गिरावट में रही जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में एनटीपीसी 3.87 प्रतिशत, टाइटन 1.87 फीसदी, स्टेट बैंक 1.64 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.42 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.30 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.30 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व 1.30 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.15 फीसदी, पावरग्रिड 0.84 फीसदी, कोटक बैंक 0.68 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.65 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.58 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.56 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.47 प्रतिशत, सन फार्मा 0.43 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.42 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.22 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.13 फीसदी और भारती एयरटेल 0.11 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में मारुति सुजुकी 0.82 प्रतिशत, टीसीएस 0.74 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.71 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.63 प्रतिशत, एलटी 0.59 फीसदी, इंफोसिस 0.28 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.09 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.05 प्रतिशत और आईटीसी 0.02 प्रतिशत शामिल है।