Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स 359 अंक उछला, स्मॉलकैप भी 25 हजारी - Sabguru News
होम Breaking सेंसेक्स 359 अंक उछला, स्मॉलकैप भी 25 हजारी

सेंसेक्स 359 अंक उछला, स्मॉलकैप भी 25 हजारी

0
सेंसेक्स 359 अंक उछला, स्मॉलकैप भी 25 हजारी

मुंबई। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरने में आज कामयाब रहे और बीएसई का सेंसेक्स 358.83 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की छलांग लगाकर 52,300.47 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 102.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 15,737.75 अंक पर पहुंच गया। दोनों प्रमुख सूचकांक सोमवार के रिकॉर्ड स्तर के काफी करीब हैं।

मझौली और छोटी कंपनियों की तरफ निवेशकों का रुझान अधिक रहने से इनके सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बीएसई का मिडकैप 1.26 फीसदी की​ बढ़त के साथ 22,895.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.73 प्रतिशत उछलकर 25,015.89 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स और ‘सेंसेक्स नेक्सट 50’ के बाद बीएसई में यह तीसरा सूचकांक है जो 25 हजार के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के अलावा आईटी, टेक, धातु, स्वास्थ्य, दूरसंचार और रियलिटी समूहों में भी अच्छी लिवाली रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर 7.29 प्रतिशत मजबूत हुआ। बजाज फिनसर्व में 3.75 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक में 2.56 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 2.02 फीसदी की बढ़त रही। डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर 1.32 प्र​तिशत, टेक महिंद्रा और आईटीसी दोनों का 1.28 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.14 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 1.03 प्रतिशत चढ़ा। बजाज आटो में 0.91 फीसदी और मारुति सुजुकी में 0.56 फीसदी की गिरावट रही।

अधिकतर विदेशी बाजारों में तेजी देखी गई। एशिया में चीन का शंधाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.34 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.01 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

सेंसेक्स 202.26 अंक चढ़कर 52,143.90 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 51,957.92 अंक रहा जो बेहद शुरुआती कारोबार में दर्ज किया गया। इसके बाद इसका ग्राफ लगातार उपर की ओर चढ़ता रहा। जोरदार लिवाली के दम पर कारोबार की समाप्ति से पहले एक समय यह 52,346.35 अंक तक पहुंच गया था। अंत में बुधवार के मुकाबले 0.69 फीसदी चढ़कर 52,300.47 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,333 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,456 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 727 के गिरावट के साथ बंद हुए जबकि शेष 150 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 56.75 अंक की मजबूती के साथ 15,692.10 अंक पर खुला। यह उपर 15,751.25 अंक और नीचे 15,648.50 अंक तक गया। अंत में 0.65 प्रतिशत चढ़कर 15,737.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 से 34 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और अन्य 15 के गिरावट में बंद हुये जबकि ओएनजीसी का शेयर अपरिवर्तित रहा।