मुंबई। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाये जाने और इस वायरस के कारण वैश्विक स्तर पर महामंदी आने की आशंका के दबाव में बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली जारी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 310 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंक टूट गया। हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली से इस गिरावट को काफी हद तक नियंत्रित करने का काम किया।
बीएसई का सेंसेक्स 310.21 अंक टूटकर 30379.81 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 68.55 अंक फिसलकर 8925.30 अंक पर रहा। हालांकि इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.32 प्रतिशत चढ़कर 11416.50 अंक पर और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत बढ़कर 10366.53 अंक पर रहा।
बीएसई में गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 2.49 प्रतिशत, वित्त 2.38 प्रतिशत, एनर्जी 2.27 प्रतिशत, सीडी 1.15 प्रतिशत और ऑटो 1.63 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वाले समूहों में एफएमसीजी 4.33 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल 1.12 प्रतिशत, रियल्टी 1.92 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2570 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1436 बढ़त में और 957 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के वर्ष 1930 के बाद की सबसे बड़ी मंदी की चपेट में आने की आशंका का दबाव वैश्विक बाजार पर दिखा। हालांकि अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले लेकिन यूरोपीय बाजार और अधिकांश एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.36 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.11 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.19 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.57 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.45 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.72 प्रतिशत बढ़ गया।
बीएसई का सेंसेक्स 587 अंकों की तेजी के साथ 31277.11 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 31568.36 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। सत्र के अंतिम चरण में बिकवाली शुरू हो गयी और यह 30222.07 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 30690.02 अंक की तुलना में 310.21 अंक अर्थात 1.01 प्रतिशत टूटकर 30379.81 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 303 अंकों की तेजी लेकर 9196.40 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9261.20 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने पर यह 8874.10 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 8993.85 अंक की तुलना में 68.55 अंक अर्थात 0.76प्रतिशत फिसलकर 8925.30 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 27 हरे निशान में और 23 लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में कोटक बैंक 6.23 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 4.83 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.63 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.61 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.57 प्रतिशत, मारूति 3.55 प्रतिशत, रिलायंस 3.30 प्रतिशत, सन फार्मा 2.85 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.79 प्रतिशत, महिंद्रा 2.69 प्रतिशत, टाईटन 1.80 प्रतिशत, टीसीएस 1.36 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.07 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.93 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.68 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.55 प्रतिशत, एयरटेल 0.35 प्रतिशत और पावरग्रिड 0.34 प्रतिशत शामिल है।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर 6.07 प्रतिशत, एचसीएलटेक 4.44 प्रतिशत, आईटीसी 4.29 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 4.27 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.88 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 3.36 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.33 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.07 प्रतिशत, एल एंड टी 1.64 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.41 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.94 प्रतिशत और इंफोसिस 0.32 प्रतिशत शामिल है।