मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 178.47 अंकों की तेजी के साथ 35,260.29 पर और निफ्टी 28.45 अंकों की तेजी के साथ 10,817.00 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 284.63 अंकों की तेजी के साथ 35,366.45 पर खुला और 178.47 अंकों या 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 35,260.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,507.36 के ऊपरी और 35,166.44 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (2.61 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.15 फीसदी), एचडीएफसी (1.99 फीसदी), एम एंड एम (1.83 फीसदी) और कोटक बैंक (1.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से अडानी पोर्ट्स (4.32 फीसदी), टाटा स्टील (2.89 फीसदी), कोल इंडिया (2.81 फीसदी), सनफार्मा (1.22 फीसदी) और एसबीआईएन (1.18 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.43 अंकों की तेजी के साथ 17932.37
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 302.92 अंकों की गिरावट साथ 17,629.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 401.73 अंकों की गिरावट के साथ 19,285.84 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 84.85 अंकों की तेजी के साथ 10,873.40 पर खुला और 28.45 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 10,817.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,887.50 के ऊपरी और 10,782.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में तेजी रही जिसमें तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.74 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.69 फीसदी), वित्त (0.56 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) शामिल है।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे-रियल्टी (4.07 फीसदी), धातु (2.87 फीसदी), दूरसंचार (2.63 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (2.12 फीसदी) और उपभोक्ता वस्तुएं (0.98 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 663 शेयरों में तेजी और 2,301 में गिरावट रही, जबकि 122 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।