मुंबई। बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने और सरकारी उधारी बढ़ाने के प्रस्तावों से घरेलू शेयर बाजारों में आज 10 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखी गई।
लगातार छह दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत उछलकर 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस यह 46,285.77 अंक पर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर पहुंच गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों में पिछले साल 07 अप्रैल के बाद इतना बड़ा उछाल नहीं देखा गया था।
बाजार में सुबह से ही तेजी थी। बजट से पहले ही सेंसेक्स 500 अंक चढ़ चुका था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे-जैसे बजट भाषण पढ़ती गईं शेयर बाजार की तेजी बढ़ती गई। जब उन्होंने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोहा और इस्पात समेत कई प्रकार के कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान तथा कलपुर्जों पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की शेयर बाजार तेजी से चढ़ा। बजट की 36 प्रतिशत राशि उधारी और अन्य देनदारियों से जुटाने की योजना है। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयर तेजी से उछले।
मझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 3.03 प्रतिशत चढ़कर 18,630.31 अंक पर और स्मॉलकैप 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,353.32 अंक पर पहुंच गया। बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे। बैंकिंग समूह का सूचकांक आठ प्रतिशत, वित्त समूह का सात प्रतिशत और रियलिटी का छह फीसदी से अधिक चढ़ा।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर हरे निशान में रहे। इंडसइंड बैंक का शेयर 15 प्रतिशत के करीब, आईसीआईसीआई बैंक का 12 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 11 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ा। डॉ. रेड्डीज लैब में करीब पौने चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
विदेशों में भी चौतरफा तेजी रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.70 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.15 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.55 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.64 प्रतिशत चढ़ गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.08 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 332.18 अंक की बढ़त में 46,617.95 अंक पर खुला और पूरे दिन हरेे निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 46,433.65 अंक रहा। बजट पेश होने बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 48,764.40 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में गत दिवस के मुकाबले 2,314.84 अंक ऊपर 48,600.61 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,129 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,942 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 991 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 196 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
निफ्टी 124 अंक की तेजी के साथ 13,758.60 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,336.35 अंक और न्यूनतम स्तर 13,661.75 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 646.60 अंक की बढ़त में 14,281.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 45 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष पांच के लाल निशान में रहे।
बीएसई में बैंकिंग समूह में सबसे अधिक 8.33 प्रतिशत की तेजी रही। वित्त समूह का सूचकांक 7.49 फीसदी, रियलिटी का 6.65 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं का 5.48, धातु का 5.19, इंडस्ट्रियल्स का 4.88, ऑटो का 4.21, बुनियादी वस्तुओं का 4.14, दूरसंचार का 4.07, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का 3.38, सीडीजीएंडएस का 3.20, बिजली का 2.95, यूटिलिटीज का 2.63, ऊर्जा का 2.57, तेल एवं गैस का 2.20, एफएमसीजी का 1.81, टेक का 1.62 और आईटी का सूचकांक 1.19 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 14.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक का 12.47 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 11.23, भारतीय स्टेट बैंक का 10.30, एलएंडटी और एचडीएफसी दोनों का 8.61, अल्ट्राटेक सीमेंट का 7.83, एक्सिस बैंक का 7.05, बजाज फाइनेंस का 6.84, आईटीसी का 6.25, एचडीएफसी बैंक का 6.21 और महिंद्रा एंड महिंद्रा का 6.15 प्रतिशत चढ़ा।
टाइटन में 5.72 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक में 5.13 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 4.69, एनटीपीसी में 3.25, मारुति सुजुकी में 3.15, रिलायंस इंस्ट्रीज में 2.83, ओएनजीसी में 2.77, बजाज ऑटो में 2.67, पावरग्रिड में 2.63, एशियन पेंट्स में 2.39, इंफोसिस में 1.76, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.60, टीसीएस में 0.89, सनफार्मा में 0.62 और नेस्ले इंडिया में 0.17 प्रतिशत की तेजी रही।
डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर सबसे अधिक 3.70 प्रतिशत गिरा। टेक महिंद्रा में 1.58 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.37 प्रतिशत की गिरावट रही।