मुंबई। वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम की उम्मीद के बीच पॉवर, कैपिटल गुड्स और ऑटो आदि समूह में हुयी लिवाली के पर शेयर बाजार में लगातार छठे दिन लिवाली को जाेर रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 246 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 75 अंक चढ़कर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 246.32 अंक चढ़कर 39298.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 75.50 अंक बढ़कर 11661.85 अंक पर रहा। बाजार में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.78 प्रतिशत बढ़कर 14420.25 अंक पर और स्मॉलकैप 1.65 प्रतिशत उछलकर 13216.83 अंक पर रहा।
बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें पॉवर में सबसे अधिक 2.63 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। कैपिटल गुड्स में 2.05 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। बीएसई में कुल 2707 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1608 बढ़त में और 922 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की 0.18 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.83 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.48 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
सेंसेक्स लिवाली के बल पर 35 अंकों की बढ़त के साथ 39087.83 अंक पर खुला। शुरूआती सत्र में ही बिकवाली के दबाव में यह 39 हजार अंक के स्तर से नीचे 38963.60 अंक तक उतरा लेकिन इसके बाद फिर से शुरू हुयी लिवाली का जोर कारोबार के अंत में बना रहा। इस दौरान यह 39361.06 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 39052.06 अंक की तुलना में 246.32 अंक अर्थात 0.63 प्रतिशत बढ़कर 39298.38 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी छह अंकों की गिरावट लेकर 11580.30 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 11553.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन लिवाली के बल पर यह 11689.70 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 11586.35 अंक की तुलना में 0.65 प्रतिशत अर्थात 75.50 अंक बढ़कर 11661.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 35 हरे निशान में और 15 लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में येस बैंक 8.44 प्रतिशत, मारूति 2.74 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.45 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.02 प्रतिशत, एल एंड टी 1.67 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.58 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.52 प्रतिशत, रिलायंस 1.37 प्रतिशत, वेदांता 1.32 प्रतिशत, टीसीएस 1.31 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.19 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.09 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.80 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.77 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.69 प्रतिशत, हीरो मोटो कार्प 0.54 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.34 प्रतिशत, आईटीसी 0.26 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.22 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.22 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.14 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.12 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में टाटा मोटर्स 1.05 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 0.89 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.73 प्रतिशत, एयरटेल 0.65 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.64 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.19 प्रतिशत, इंफोसिस 0.18 प्रतिशत और महिंद्रा 0.06 प्रतिशत शामिल है।