मुंबई। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार में शिथिलता आने से बनी मजबूत निवेशधारणा के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग, वित्त, एनर्जी, ऑटो और टेलीकॉम जैसे समूहों में हुयी भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये करीब 9 फीसदी की तूफानी तेजी लेकर उछला जिससे बीएसई का सेंसेक्स 2476.26 अंक और एनएसई का निफ्टी 708.40 अंक बढ़ने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 2476.26 अंक बढ़कर 30 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 30067.21 अंक पर रहा और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 708.40 अंक उछलकर 8792.20 अंक पर पहुंच गया। हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर कुछ मंदा रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 5.40 प्रतिशत बढ़कर 10771.38 अंक पर और स्मॉलकैप 4.13 प्रतिशत चढ़कर 9797.21 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में लिवाली का जोर रहा। सबसे कम पावर में 3.13 प्रतिशत की तेजी रही जबकि बैंकिंग में सबसे अधिक 10.70 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। इस दौरान एनर्जी में 10.02 प्रतिशत, ऑटो में 9.49 प्रतिशत, टेलीकॉम में 9.40 प्रतिशत, टेक में 8.35 प्रतिशत, धातु में 8.13 प्रतिशत और एफएमसीजी में 8.24 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई में कुल 2576 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 1843 बढ़त और 539 गिरावट में रहे और 194 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर भी शेयर बाजार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 2.93 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 4.13 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.01 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.12 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.77 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.05 प्रतिशत की बढ़त में रहा।