Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex rises 292 points on buying by foreign investors - Sabguru News
होम Breaking विदेशी निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 292 अंक चढ़ा

विदेशी निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 292 अंक चढ़ा

0
विदेशी निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 292 अंक चढ़ा
Sensex rises 292 points on buying by foreign investors
Sensex rises 292 points on buying by foreign investors
Sensex rises 292 points on buying by foreign investors

मुंबई विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली और ऑटो, धातु तथा बैंकिंग सेक्टरों में निवेश धारणा मजबूत रहने से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाते हुये दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 291.62 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की चढ़कर 38,506.09 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.15 अंक यानी 0.77 प्रतिशत तेजी के साथ 11,428.30 अंक पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार तीसरे दिन मजबूत हुये हैं और यह 30 सितंबर के बाद उनका उच्चतम स्तर है।

एफपीआई ने आज शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 86.64 करोड़ डॉलर का निवेश किया। इससे ऑटो समूह का सूचकांक दो प्रतिशत, धातु का डेढ़ प्रतिशत और बैंकिंग का एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। दूरसंचार समूह में दो फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गयी।

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता के शेयर सबसे ज्यादा करीब पौने चार प्रतिशत चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पौने तीन प्रतिशत तथा ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के ढाई प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। भारती एयरटेल में ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गयी।

बड़ी कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा, लेकिन छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई मिडकैप 0.72 प्रतिशत चढ़कर 13,940.15 अंक पर पहुँच गया। वहीं, स्मॉलकैप 0.11 फीसदी की गिरावट में 12,773.61 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,657 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,363 के शेयर लाल निशान में और 1,104 के हरे निशान में बंद हुये जबकि 190 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

सेंसेक्स 102.02 अंक की बढ़त में 38,316.49 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 38,238.27 अंक रहा। लगातार चढ़ते हुये एक समय 38,635.19 अंक तक पहुँचने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 291.62 अंक ऊपर 38,506.09 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर हरे और शेष छह के लाल निशान में रहे।

निफ्टी 19.70 अंक की तेजी के साथ 11,360.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,342.85 अंक के दिवस के निचले और 11,462.35 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 87.15 अंक चढ़कर 11,428.30 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष नौ बिकवाली हावी रही।

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.87 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.07 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.56 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37 फीसदी फिसल गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.39 प्रतिशत मजबूत हुआ।