मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के मुनाफा के तीन गुना बढ़ने से बैंकिंग समूह में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 38 अंक बढ़ा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सपाट रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.67 अंक बढ़कर 39058.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.30 अंक चढ़कर 11583.90 अंक पर रहा।
एसबीआई के बल पर सेंसेक्स बढ़त बनाने में सफल रहा जबकि छोटी कंपनियों में जोरदार बिकवाली हुयी। मझौली कंपनियाें में मामूली बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत फिसलकर 13153.06 अंक पर आ गया जबकि मिडकैप 0.02 प्रतिशत बढ़कर 14341.76 अंक पर रहा।
बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 1.07 प्रतिशत, आईटी 0.99 प्रतिशत, टेक 0.66 प्रतिशत और रियल्टी 0.43 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में सीडी 1.78 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.67 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 2593 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1355 गिरावट में और 1081 बढ़त में रहे जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेजुले रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.49 प्रतिशत उतर गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.22 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 प्रतिशत चढ़ गया।
बीएसई का सेंसेक्स वैश्विक संकेतों से लिवाली के बल पर 180 अंकों की बढ़त लेकर 39201.67 अंक पर खुला। हालांकि इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही ऑटो में भी बिकवाली शुरू हो गयी जिससे यह भोजनावकाश के बाद 38718.27 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसी दौरान एसबीआई के परिणाम आने से लिवाली शुरू हुयी और कारोबार के अंतिम सत्र में यह 39241.61 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। अंत में यह पिछले दिवस के 39020.39 अंक की तुलना में 37.67 अंक अर्थात 0.10प्रतिशत बढ़कर 39058.06 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 64 अंकों की तेजी के साथ 11646.15 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 11490.75 अंक के निचले और 11646.90 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 11582.60 अंक की तुलना में 1.30 अंक अर्थात 0.01 प्रतिशत बढ़कर 11583.90 अंक पर रहा। निफ्टी में 19 कंपनियां हरे निशान में जबकि 31 लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में येस बैंक 7.97 प्रतिशत, स्टेट बैंक 7.19 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.18 प्रतिशत, सन फार्मा 2.72 प्रतिशत, टीसीएस 2.06 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.52 प्रतिशत, मारूति 0.91 प्रतिशत, एयरटेल 0.90 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.44 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.36 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.35 प्रतिशत, इंफोसिस 0.34 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.08 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में टाटा मोटर्स 4.87 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 3.77 प्रतिशत, वेदांता 2.47 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.01 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.57 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.52 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.21 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.18 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.95 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.89 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.82 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.75 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.59 प्रतिशत, एल एंड टी 0.50 प्रतिशत, महिंद्रा 0.49 प्रतिशत, आईटीसी 0.44 प्रतिशत, रिलायंस 0.39प्रतिशत और पावरग्रिड 0.34 प्रतिशत शामिल है।