मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही।
बीएसई का सेंसेक्स 362.64 अंक की बढ़त के साथ 39,336.34 अंक पर खुला और चार सौ अंक की बढ़त बनाता हुआ 39,374.57 अंक पर पहुँच गया। सोमवार को यह 38,973.70 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.10 अंक की मजबूती के साथ 11,603.45 अंक पर खुला और लगभग 112 अंक की बढ़त बनाता हुआ एक समय 11,615.30 अंक पर पहुँच गया।
मझौली और छोटी कंपनियों में दिग्गज कंपनियों में भी लिवाली रही। बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनी में निवेशकों ने पैसा लगाया। आईटी और टेक क्षेत्र पर आज दबाव रहा। सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक का बड़ा योगदान रहा।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 319.52 अंक यानी 0.82 प्रतिशत ऊपर 39,293.22 अंक पर और निफ्टी 86.55 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,589.90 अंक पर रहा।