मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर आईटी कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली के बल पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी रही और इस दौरान यह सात महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 40 हजार अंक के स्तर को पार कर गया और एनएसई का निफ्टी भी 11800 अंक के स्तर के पार रहा।
आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30372 अंक उछलकर 40182.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.75 अंक चमककर 11834.60 अंक पर पहुंच गया। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा से पहले शेयर बाजार 40 हजार अंक के पार था। लॉकडाउन की घोषणा के बाद जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी।
सेंसेक्स में रही तेजी के बल पर मझौली कंपनियों में लिवाली हुयी जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। बीएसई का महिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 14827.36 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत फिसलकर 15010.38 अंक पर रहा।
बीएसई में आईटी समूह का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। टीसीएस के बेहतर तिमाही परिणाम के साथ ही विप्रो की शेयर पुनर्खरीद योजना से आईटी समूह को बल मिला। आईटी समूह में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत की तेजी रही। इस दौरान टेक में 2.73 प्रतिशत और टेलीकॉम में 1.09 प्रतिशत की तेजी रही।
हेल्थकेयर में 1.50 प्रतिशत, बैंक 0.86 प्रतिशत और वित्त में 0.71 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। इस दौरान तेल एवं गैस में 0.69 प्रतिशत और धातु में 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में 2847 कंपनियाें में कारोबार हुआ जिसमें 1239 बढ़त और 1441 गिरावट में रहे जबकि 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। एशियाई बाजार मिश्रित रूख देखा गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.20 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपाेजिट 0.20 प्रतिशत टूट गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.59 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
सेंसेक्स 325.37 अंक की बढ़त के साथ 40,204.32 अंक पर खुला और लगातार चढ़ता हुआ दोपहर से पहले ही साढ़े पाँच सौ अंक से अधिक की बढ़त के साथ 40,468.88 अंक के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गया। सत्र के दौरान यह 40062.23 अंक के निचले स्तर तक फिसला। हालांकि अंत में यह पिछले दिवस के 39878.95 अंक की तुलना में 303.72 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत की बढ़त लेकर 40182.67 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.55 अंक की मजबूती के साथ 11,835.40 अंक पर खुला। यह सत्र के दौरान 11,905.70 अंक के उच्च्तम और 11791.15 अंक के निचले स्तर तक बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 11738.85 अंक की तुलना में 95.75 अंक अर्थात 0.82 प्रतिशत बढ़कर 11834.60 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 28 हरे निशान में और 22 लाल निशान में रहा।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में अल्ट्राटेक सीमेंट 3.24 प्रतिशत, टीसीएस 3.19प्रतिशत, एससीएलटेक 2.63 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.57 प्रतिशत, इंफोसिस 2.57 प्रतिशत, सन फार्मा 2.42 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.62 प्रतिशत, आईसीआईसीआई 1.20 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.17 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.93 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.74 प्रतिशत, महिंद्रा 0.53 प्रतिशत, एयरटेल 0.47 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.45 प्रतिशत, मारूति 0.24 प्रतिशत, टाईटन 0.08 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में ओएनजीसी 2.84 प्रतिशत, आईटीसी 1.36 प्रतिशत, रिलायंस 0.81 प्रतिशत , एल एंड टी 0.75 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.69 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.63 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.54 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.40 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.36 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.30 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.16 प्रतिशत, एचडीएफसीह 0.08 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.08 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.02 प्रतिशत शामिल है।