मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने से गुरुवार को लगभग सभी प्रमुख विदेशी तथा घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स 634.61 अंक यानी 1.55 प्रतिशत उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में चौतरफा लिवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 190.55 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यह दोनों सूचकांकों का 03 जनवरी के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।
श्री ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन में प्रेस वार्ता कर ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागे जाने की घटना पर बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में ईरान पर और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका शांति का पक्षधर है और शांति चाहता है। अमेरिका द्वारा किसी सामरिक कार्रवाई की बात नहीं किये जाने से पश्चिम एशिया में तनाव कम हुआ और निवेशकों ने पूँजी बाजार में लिवाली शुरू की।
घरेलू बाजारों पर इसका असर आज बाजार खुलने के साथ दिखा। पूरे दिन सेंसेक्स 350 अंक से अधिक की तेजी में रहा। निफ्टी भी दिन भर 100 अंक से अधिक की बढ़त में रहा।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 1.51 प्रतिशत चढ़कर 15,097.79 अंक पर और स्मॉलकैप 1.55 प्रतिशत उछलकर 14,089.12 अंक पर पहुँच गया। बीएसई में कुल 2,780 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,820 के शेयर बढ़त में और 752 के गिरावट में रहे जबकि 208 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव से होते हुये अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। टीसीएस में सर्वाधिक 1.73 फीसदी की गिरावट रही।
बीएसई के समूहों में रियलिटी, ऑटो, बैंकिंग और सीडीजीएंडएस के सूचकांक दो से तीन फीसदी के बीच चढ़े। वित्त, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और ऊर्जा समूहों में भी दो प्रतिशत के करीब तेजी देखी गयी।
सेंसेक्स 398.93 अंक की तेजी के साथ 41,216.67 अंक पर खुला। लिवाली के दम पर इसका ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता गया। अंत में यह 41,452.35 अंक पर बंद हुआ जो गत दिवस के मुकाबले 634.61 अंक अधिक है। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 41,175.72 अंक और उच्चतम स्तर 41,482.12 अंक रहा। निफ्टी भी 127.80 अंक चढ़कर 12,153.15 अंक पर खुला। बीच कारोबार में 12,132.55 अंक के निचले और 12,224.05 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 190.55 अंक चढ़कर 12,215.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों के शेयर हरे निशान और शेष सात के लाल निशान में रहे।
वैश्विक स्तर पर एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.63 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.68 प्रतिशत और जापान का निक्की 2.31 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.64 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 1.29 प्रतिशत मजबूत हुआ।