Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex rises 637 points on strong global cues - Sabguru News
होम Business मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 637 अंक उछला

मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 637 अंक उछला

0
मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 637 अंक उछला
Sensex soars 574 pts, Nifty reclaims 10300 as RBI lowers inflation forecast
Sensex rises 637 points on strong global cues
Sensex rises 637 points on strong global cues

मुंबई | विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और रिलायंस तथा एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गयी। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 636.86 अंक यानी 1.74 प्रतिशत चढ़कर 37,327.36 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.95 अंक यानी 1.63 प्रतिशत चढ़कर 11,032.45 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 31 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। 

चौतरफा लिवाली के कारण बीएसई में सभी समूहों में तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लौटी तेजी के कारण ऊर्जा समूह में तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। ऑटो में पौने तीन प्रतिशत और आईटी, टेक तथा तेल एवं गैस समूहों में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी हुई। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत चढ़कर 13,566.11 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत की तेजी में 12,574.25 अंक पर पहुँच गया। 

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब साढ़े छह फीसदी चढ़ गये। टाटा मोटर्स में साढ़े पाँच, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा बजाज ऑटो में चार और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी करीब चार फीसदी की तेजी रही। टाटा स्टील ने सर्वाधिक पौने चार प्रतिशत का नुकसान उठाया। 

सेंसेक्स 117.51 अंक की बढ़त में 36,690.50 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में एक समय यह 36,655.41 अंक तक उतर गया था। लेकिन, बाद में बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 37,405 अंक तक चढ़ गया। आखिरकार यह गत दिवस की तुलना में 636.86 अंक चढ़कर 37,327.36 अंक पर बंद हुआ। 

निफ्टी 43.70 अंक की तेजी के साथ 10,899.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,842.95 अंक तथा उच्चतम स्तर 11,058.05 अंक रहा। आखिरकार यह गत दिवस के मुकाबले 176.95 अंक ऊपर 11,032.45 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई में कुल 2,560 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,375 बढ़त में और 1,033 गिरावट में रहे जबकि 152 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर बंद हुये।