मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर पिछले 5 दिनों से जारी बिकवाली सी बीच पावर यूटिलिटी एनर्जी एफएमसीजी धातु एवं तेल और गैस समूह में हुई लिवाली के बल पर शुरुआती गिरावट से उभरते हुए घरेलू शेयर बाजार आज सवा फ़ीसदी से अधिक की बढ़त बनाने में सफल रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 641.72 अंक बढ़कर 49858. 24 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 186.15 उछल कर 14744 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिड कैप 1.35 फ़ीसदी बढ़कर 20044.50 अंक पर और स्मॉलकैप 0.4 1 फ़ीसदी बढ़ कर 20470.54 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3136 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1473 बढ़त में और 1458 गिरावट में रही जबकि 205 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएससी में शामिल समूहों में रियल्टी 0.55प्रतिशत और कैपिटल गुड्स 0.05प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें पावर 3.25 फ़ीसदी, यूटिलिटी 3.04 फ़ीसदी ,एनर्जी 2.77 फ़ीसदी, एफएमसीजी 2.32 फ़ीसदी, बेसिक मटेरियल 1.88 फ़ीसदी, धातु 1.85 प्रतिशत और तेल एवं गैस 1.57 फीसदी शामिल है।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में भारी गिरावट के बावजूद कोरोना के मामलों में हो रही भारी बढ़ोतरी के दबाव में चौतरफा बिकवाली देखी गई जिससे चीन का शंघाई कंपोजिट 1.9 फ़ीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.4 फ़ीसदी , जापान का निक्की 1.41 फ़ीसदी, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 फ़ीसदी और जर्मनी का डेक्स 0.32प्रतिशत टूट गया।
शुरुआती कारोबार में 335 अंकों की गिरावट लेकर 48881.19 पर खुला सेंसेक्स मध्य सत्र से पहले 48586.93 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 50000 अंक के स्तर को पार करते हुए 50003.58 अंक पर पहुंच गया। सत्र के दौरान सेंसेक्स में करीब 15 सौ अंकों की घटबढ़ देखी गई। अंत में सेंसेक्स पिछले दिवस के 49216.52 की तुलना में 1.30 प्रतिशत अर्थात 641.72 अंक चढ़कर 49858. 24 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 72 अंकों की गिरावट लेकर 14471.15 अंक पर खुला । बिकवाली के दबाव में यह 14350 .10 अंक के निचले स्तर तक फिसला। लिवाली के बल पर यह 14768.25 अंक तक चढ़ा । अंत में यह पिछले दिवस के 14557.85अंक की तुलना में 186.15अंक यानि 1.28 प्रतिशत बढ़कर 14744अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 42बढ़त में जानकी 8गिरावट में रही।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 25 बढ़त में जबकि 5 गिरावट में रहे। बढ़त में रहने वालों में एनटीपीसी 4.58 फ़ीसदी, हिंदुस्तान लीवर 4.44 फ़ीसदी, पावर ग्रिड 4.18 फ़ीसदी , रिलायंस 3.60प्रतिशत, आईटीसी 2.62प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.38 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.51 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.49 प्रतिशत ,डॉ रेड्डीज 1.46 प्रतिशत, आईसीआईसी बैंक 1.41 प्रतिशत , नेस्ले इंडिया 1.31 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.23फीसदी, एक्सिस बैंक 1.16प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.90प्रतिशत, टीसीएस 0.87 प्रतिशत, एयरटेल 0.81प्रतिशत, सन फार्मा 0.71 फीसदी, इंफोसिस 0. 68 फीसदी, एचडीएफसी 0.62 फ़ीसदी, महिंद्रा0.56 फ़ीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.45 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.32 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.25 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.14 प्रतिशत और कोटक बैंक 0.01प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में एलटी 1.20 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.69 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.40 प्रतिशत, टाइटन 0.29 प्रतिशत और मारुति 0.0 3 प्रतिशत शामिल है।