Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex rises 646 points due to increase in dearness allowance - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में आया बड़ा उछाल, सेंसेक्स 646 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में आया बड़ा उछाल, सेंसेक्स 646 अंक चढ़ा

0
शेयर बाजार में आया बड़ा उछाल, सेंसेक्स 646 अंक चढ़ा
Sensex up 251 points in early trade
Bounce in stock market, Sensex rises 646 points
Bounce in stock market, Sensex rises 646 points

मुंबई सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों का महँगाई भत्ता बढ़ाने से उपभोग में तेजी आने की उम्मीद में बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में करीब पौने दो प्रतिशत की जबरदस्त तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 01 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,177.95 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.90 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 03 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 11,313.30 अंक पर पहुँच गया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महँगाई भत्ता पाँच प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बढ़ा हुआ महँगाई भत्ता 01 जुलाई से लागू होगा। सरकार के इस फैसले से आम लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा होगा। इससे उपभोग बढ़ने की उम्मीद है।

सरकार एक साल से सुस्त पड़ रही अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उपभोग बढ़ाने के प्रयास लगातार कर रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों सरकारी बैंकों ने शिविर लगाकर आसान ऋण बाँटने का भी प्रयास किया।

सरकार के फैसले से बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी। बीएसई में बैंकिंग समूह का सूचकांक साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। वित्त समूह में करीब तीन फीसदी, धातु में दो प्रतिशत से ज्यादा और रियलिटी तथा बुनियादी वस्तुओं में करीब दो फीसदी की तेजी देखी गयी।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर करीब साढ़े पाँच फीसदी, एयरटेल के सवा पाँच फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक के करीब पाँच फीसदी चढ़े। हालाँकि येस बैंक में सवा पाँच प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।

मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली अपेक्षाकृत कम रही। बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत चढ़कर 13,869.35 अंक पर और स्मॉलकैप 0.66 प्रतिशत की बढ़त में 12,796.47 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,698 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,281 कंपनियों के शेयर हरे और 1,237 के लाल निशान में बंद हुये जबकि 180 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।