मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन जोरदार लिवाली रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुये।
सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत चढ़कर 49,733.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 211.50 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर 14,864.55 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का 08 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। तीन दिन में सेंसेक्स 1,855.39 अंक और निफ्टी 523.20 अंक उछल चुका है।
बाजार की बढ़त में बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों का सबसे अधिक योगदान रहा। बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक 8.32 प्रतिशत की तेजी रही। इंडसइंड बैंक का शेयर 5.08 फीसदी, बजाज फिनसर्व का 4.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का 3.72 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 3.52, भारतीय स्टेट बैंक का 2.95, बजाज आॅटो का 2.76, एचडीएफसी बैंक का 2.63, एचडीएपफसी का 2.33 और पावरग्रिड का 2.03 प्रतिशत चढ़ा। नेस्ले इंडिया में एक प्रतिशत के करीब गिरावट रही।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,481.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत चढ़कर 21,658.44 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले विदेशों में भी अधिकतर प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी रही। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.45 प्रतिशत, चीन का के शंघाई कंपोजिट 0.42 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डेक्स 0.30 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 फीसदी मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 122.50 अंक की बढ़त के साथ 49,066.64 अंक पर खुला और पूरे दिन इससे उपर बना रहा। लगातार उपर की चढ़ता हुआ इसका ग्राफ एक समय 49,801.48 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,733.84 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,144 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,785 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,178 के शेयर गिरावट में रहे जबकि शेष 181 कंपनियों के शेयर अंत में अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी 57.45 अंक चढ़कर 14,710.50 अंक पर खुला। यह नीचे 14,694.95 अंक और उपर 14,890.25 अंक तक गया। अंत में 1.44 प्रतिशत की बढ़त में 14,864.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 15 में गिरावट देखी गई।