मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख । बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 220 अंक की छलांग लगाकर 40 हजार अंक के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 11844 अंक पर 57 अंक ऊंचा बंद हुआ ।
बाजार में धारणा तेजी की नजर आई । पिछले दिनों कई कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार पहले ही मजबूती की धारणा में था । सरकार की तरफ से भी शेयर बाजारों को लेकर कुछ सकारात्मक कदमों की उम्मीद से तेजी को और बल मिला है।
सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 39831.84 अंक की तुलना में 40 हजार से ऊपर 40055.63 अंक पर खुला। सत्र के दौरान ऊंचे में 40178.12 और नीचे में 39805.11 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 220.3 अंक अर्थात शून्य दशमलव 55 प्रतिशत की तेजी से 40051.87 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का बंद उच्च स्तर इस वर्ष 3 जून को 40267 अंक था। इसके बाद हालांकि सेंसेक्स कई बार कारोबार के दौरान 40 हजार अंक के ऊपर निकला लेकन बंद नहीं हुआ।
एनएसई का निफ्टी सत्र की शुआत में 11883.90 अंक पर 96 अंक मजबूत खुला और कारोबार के दौरान उतार.चढ़ाव के बाद 11844.10 अंक पर 57.25 अंक अर्थात 0.49 प्रतिशत ऊंचा रहा।
बीएसई के मिडलकैप में 14697.15 अंक पर 94.61 अंक की बढ़त दर्ज की गई । स्मालकैप 47.85 अंक बढ़कर 13341.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बीएसई में कुल 2673 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ । इसमें से 1389 लाभ और 1119 नुकसान में रहे जबकि 170 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स से जुड़ी तीस कंपनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे और 12 में नुकसान हुआ। एसबीआईएन का शेयर 3.37 प्रतिशत अर्थात 9.45 रुपए की छलांग से 289.95 रुपए पर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 2253.65 रुपए 57.63 रुपए अर्थात 2.63 प्रतिशत की तेजी आई।
दूरसंचार कंपनियों की कठिनाईयों के समाधान के लिए मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाये जाने की खबरों से भारती एयरटेल के शेयर ने 2.31 प्रतिशत अर्थात 8.30 रुपए का लाभ पाया और 368.25 रुपए पर बंद हुआ। कल कंपनी का शेयर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम टाले जाने की खबरों में तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया था।
आईटीसी, सनफार्मा, इंफोसिस टेकनोलाजीस, बजाज आटो , एक्सिस बैंक, एमऐंडएम, एलऐंडटी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान लीवर, एचसीएल टैक , एशियन पेंट , एचडीएफसी बैंक , कोटक बैंक और वीईडीएल सेंसेक्स के लाभ वाले अन्य शेयर रहे।
नुकसान की श्रेणी में यश बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.41 प्रतिशत अर्थात 1.40 रुपए की गिरावट आई । बैंक का शेयर 56.80 रुपए का रह गया । मारुति का शेयर 7554.20 रुपए पर 164.70 रुपए अर्थात 2.13 प्रतिशत नीचा रहा। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में क्रमश. शून्य दशमलव 75 और 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के पचास शेयरों में 28 में लाभ और 22 में नुकसान रहा। कल शेयर बाजारों में तगड़ी तेजी रही थी और सेंसेक्स 581 अंक तथा निफ्टी करीब 160 अंक ऊपर बंद हुए थे।